Monday, March 29, 2021

बुरी खबर! 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी Toyota की कारें, बचत करने का आखिरी मौका March 29, 2021 at 07:27PM

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor-TKM) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने पूरे लाइन-अप में किमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। यानी, 1 अप्रैल 2021 से टोयोटा की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। हालांकि, कारों की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी इसको लेकर अभी कंपनी ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन इतना जरूर तय है कि बढ़ी कीमतें अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग होंगी। ऐसे में अगर आप टोयोटा की कारों को मौजूदा कीमतों पर खरीदना चाहते हैं, तो आपको इनकी खरीदारी 31 मार्च 2021 तक करनी होगी। टोयोटा का कहना है कि उसने लागत में बढ़ोतरी को कंट्रोल करने की कोशिश की है और केवल एक न्यूनतम हिस्सा ही ग्राहकों को दिया जाएगा। बढ़ती कीमतों के पीछे कंपनी का कहना है कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी के कारण वाहनों को बनाने में लागत काफी बढ़ गई है, जिसके कारण यह फैसला लिया जा रहा है। टोयोटा ने एक बयान मेंकहा, "लागत में आई भारी बढ़ोतरी को कम करने के लिए वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की जरूरत पड़ी है। हमने बढ़ी कीमतों को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की है और केवल एक छोटा सा हिस्सा ही ग्राहकों को दिया जा रहा है।" ऐसा नहीं है कि केवल Toyota ही अपने कारों की कीमतों को बढ़ा रही है। Toyota के अलावा मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India), रेनो इंडिया (Renault India) और Isuzu भी अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने जा रही हैं। इन सभी कंपनियों की कारें अप्रैल 2021 से महंगी हो जाएंगी। इससे पहले फरवरी 2021 में टोयोटा की कुल 14,075 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, फरवरी 2020 में टोयाटा के कुल 10,352 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई थी। फरवरी 2020 की तुलना में फरवरी 2021 में टोयोटा की बिक्री में 36 फीसदी की बढ़ोतरी आई। हालांकि, इसकी तुलना अगर जनवरी 2021 से की जाए, तो इस दौरान कंपनी की बिक्री में 27 फीसदी की महीना दर महीना बढ़त दर्ज की गई।

No comments:

Post a Comment