Thursday, February 18, 2021

2021 Benelli Leoncino 500 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें February 18, 2021 at 03:54AM

नई दिल्ली। Benelli India ने अपनी 2021 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें बीएस6 कम्पलायंट वाला इंजन दिया गया है। कंपनी ने अपनी अपडेटेड Leoncino 500 को भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इनमें स्टील ग्रे और Leoncino रेड शामिल हैं। दरअसल कंपनी भारत में अपनी बीएस6 रेंज की कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने Leoncino 500 का बीएस6 अवतार लॉन्च किया है। कीमत 2021 Benelli Leoncino 500 के Steel Grey कलर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4,59,900 रुपये है। वहीं, Leoncino Red कलर ऑप्शन की कीमत 4,69,900 रुपये है। खास बात यह है कि बीएस4 मॉडल की तुलना में इसका 2021 मॉडल सस्ता है। बता दें कि 2019 Benelli Leoncino 500 की एक्स-शोरूम कीमत 4,79,000 रुपये थी। परफॉर्मेंस नई के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए DOHC, ट्विन-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, 500 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम 46 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। डायमेंशन नई Benelli Leoncino 500 का वजन 186 किलोग्राम है। इसकी लंबाई 2,160 मिलीमीटर, चौड़ाई 875 मिलीमीटर और लंबाई 1,160 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1,490 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। सस्पेंशन 2021 Benelli Leoncino 500 के फ्रंट में 50 मिलीमीटर अपसाइड-डाउन फॉर्क दिया गया है। वहीं, इसके रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेक 2021 Benelli Leoncino 500 के फ्रंट में 4-पिस्टम कैलिपर्स ग्रिपिंग 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल चैनल स्विचेबल एबीएस फीचर दिया गया है। फ्यूल टैंक नई Benelli Leoncino 500 में 12.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

No comments:

Post a Comment