Sunday, February 14, 2021

दोपहिया वाहन खरीदने से पहले जान लें क्या है देश का मूड, पढ़ें जनवरी महीने की टॉप-12 लिस्ट February 14, 2021 at 09:30PM

नई दिल्ली। साल के पहले महीने में हुई दोपहिया वाहनों की रिपोर्ट आ गई है। इस महीने भी हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। वहीं, होंडा सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री करने के मामले में दूसरे स्थान पर रही। जबकि, जनवरी महीने में 2,05,216 दोपहिया वाहनों की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही। आज हम आपको सभी 12 दोपहिया वाहनों की जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही दोपहिया कंपनियों की बिक्री
दोपहिया कंपनियों का नाम जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Hero Motocorp 4,67,753 4,88,069 4.2 फीसदी घटी बिक्री
Honda 4,16,716 3,74,114 11.4 फीसदी बढ़ी बिक्री
TVS 2,05,216 1,63,007 25.9 फीसदी बढ़ी बिक्री
Bajaj Auto 1,57,404 1,57,796 0.2 फीसदी घटी बिक्री
Royal Enfield 64,372 61,292 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
Suzuki 57,004 56,012 1.8 फीसदी बढ़ी बिक्री
Yamaha 55,151 35,913 53.6 फीसदी बढ़ी बिक्री
Piaggio 6,040 4,358 38.6 फीसदी बढ़ी बिक्री
Kawasaki 161 151 6.6 फीसदी बढ़ी बिक्री
Triumph 62 60 3.3 फीसदी बढ़ी बिक्री
Mahindra Two Wheelers 26 23 13 फीसदी बढ़ी बिक्री
Harley Davidson 23 210 89 फीसदी घटी बिक्री
पिछले साल की तुलना में दोपहिया कंपनियों का मार्केट शेयर
दोपहिया कंपनियों का नाम जनवरी 2021 में मार्केट शेयर जनवरी 2020 में मार्केट शेयर
Hero Motocorp 32.71 फीसदी 36.40 फीसदी
Honda 29.14 फीसदी 27.90 फीसदी
TVS 14.35 फीसदी 12.16 फीसदी
Bajaj Auto 11.01 फीसदी 11.77 फीसदी
Royal Enfield 4.50 फीसदी 4.57 फीसदी
Suzuki 3.99 फीसदी 4.18 फीसदी
Yamaha 3.86 फीसदी 2.68 फीसदी
Piaggio 0.42 फीसदी 0.32 फीसदी
Kawasaki 0.01 फीसदी 0.01 फीसदी
Triumph 0 फीसदी 0 फीसदी
Mahindra Two Wheelers 0 फीसदी 0 फीसदी
Harley Davidson 0 फीसदी 0.2 फीसदी
जनवरी 2021 में कुल 14,29,928 दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में कुल 13,41,005 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इस जनवरी महीने 6.6 फीसदी ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई।

No comments:

Post a Comment