Sunday, February 14, 2021

Hyundai की इन 10 कारों में कौन है आपके लिए सबसे बेस्ट, जानें क्या है देश का मूड? February 14, 2021 at 08:41PM

नई दिल्ली। Hyundai की कार खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए आज की हमारी यह खबर काफी मदद कर सकती है। आज हम आपको जनवरी महीने में भारत में बिकने वाली ह्यूंदै की सभी कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इस जनवरी महीने में ह्यूंदै की किन कारों को ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा पसंद किया गया। इस खबर के बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि ह्यूंदै की जो कार आप खरीदना चाहते है उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Hyundai Creta 12,284 6,900 16 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Venue 11,779 6,733 4 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai i10 Grand 10,865 8,774 6 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i20 Elite 8,505 8,137 6 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Aura 4,183 6,691 34 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Santro 2,211 3,671 13 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Verna 2,000 957 93 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Tucson 125 37 56 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Elantra 32 63 113 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Kona 21 39 -
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Hyundai Creta 12,284 10,592 78फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Venue 11,779 12,313 75 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i10 Grand 10,865 10,263 24फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i20 Elite 8,505 8,004 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Aura 4,183 3,113 37 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Santro 2,211 1,960 40 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Verna 2,000 1,036 109 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Tucson 125 80 238 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Elantra 32 15 49 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Kona 21 24 46 फीसदी घटी बिक्री
जनवरी 2021 में ह्यूंदै की कारों के कुल 52,005 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में कुल 42,002 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में कंपनी की कारों की बिक्री में 24 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, दिसंबर महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि जनवरी 2020 में ह्यूंदै की 47,400 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।

No comments:

Post a Comment