Friday, February 12, 2021

भारत में कौन है Toyota की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, पढ़ें टॉप-7 लिस्ट February 12, 2021 at 05:49PM

अगर आप Toyota की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको टोयोटा की सभी कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इस साल जनवरी में इन कारों को भारत में कितनी बिक्री हुई है। इसके अलावा यह भी बताएंगे कि दिसंबर महीने के मुकाबले जनवरी में कितना बदलाव आया। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि टोयोटा की जो कार आपको पसंद है। उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Innova Crysta 3,939 2,575 53 फीसदी बढ़ी बिक्री
URBAN CRUISER 3,005 0 -
GLANZA 2,556 2,191 17 फीसदी बढ़ी बिक्री
Fortuner 1,169 228 413 फीसदी बढ़ी बिक्री
YARIS 412 725 43 फीसदी घटी बिक्री
Camry 45 85 47 फीसदी घटी बिक्री
VELLFIRE 0 0 -
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Innova Crysta 3,939 2,764 43 फीसदी बढ़ी बिक्री
URBAN CRUISER 3,005 1,762 -
GLANZA 2,556 2,102 22 फीसदी बढ़ी बिक्री
Fortuner 1,169 584 100 फीसदी बढ़ी बिक्री
YARIS 412 226 82 फीसदी बढ़ी बिक्री
Camry 45 33 36 फीसदी बढ़ी बिक्री
VELLFIRE 0 16 100 फीसदी घटी बिक्री
जनवरी 2021 में टोयोटा की 11,126 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में टोयोटा की 5,804 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में कंपनी की कारों की बिक्री में 92 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, दिसंबर महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री में 49 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि जनवरी 2020 में टोयोटा की 7,487 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।

No comments:

Post a Comment