Friday, February 12, 2021

महिंद्रा ला रहा सस्ती Scorpio, जानें कितनी होगी कीमत February 11, 2021 at 08:00PM

नई दिल्ली Mahindra & Mahindra न्यू जेनेरेशन स्कॉर्पियो पर काम कर रही है। यह कार भारत में जून 2021 से पहले लॉन्च हो सकती है। स्कॉर्पियो SUV सेगमेंट में कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है और भारत में इसका बड़ा कस्टमर बेस है। कंपनी ला रही सस्ती स्कॉर्पियो स्कॉर्पियो का न्यू जेनेरेशन मॉडल लाने से पहले कंपनी नया एंट्री लेवल S3+ वेरियंट ला रही है। इस वेरियंट को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है जिसके बाद माना जा रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में 4 वेरियंट महिंद्रा स्कॉर्पियो मौजूदा समय में 4 वेरियंट्स S5, S7, S9 और S11 वेरियंट्स में उपलब्ध है। जिनकी कीमत क्रमश: 12.67 लाख रुपये, 14.73 लाख रुपये, 15.36 लाख रुपये और 16.52 लाख रुपये है। कितनी होगी सस्ते वेरियंट की कीमत S3+ वेरियंट की कीमत से कंपनी ने आधिकारिक रूप से पर्दा नहीं उठाया है पर माना जा रहा है कंपनी इस मॉडल को 12 लाख रुपये की कीमत के आस पास लॉन्च कर सकती है। यह इस लाइनअप का सबसे सस्ता मॉडल होगा। महिंद्रा स्कॉर्पियो में BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेगा, जो 138bhp का पावर और 320 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। S5 वेरियंट में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल, जबकि अन्य वेरियंट के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। बीएस6 मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है, जबकि बीएस4 मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता था।

No comments:

Post a Comment