Tuesday, February 9, 2021

Renault Kiger का इंतजार अब जल्द होगा खत्म, लॉन्च से पहले डीलरशिप्स पर पहुंचने लगी गाड़ियां February 09, 2021 at 05:23AM

नई दिल्ली। रेनो इंडिया (Renault India) ने अपनी आने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। Renault अपने चन्नई के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में इस सब-4 मीटर एसयूवी के यूनिट्स का प्रोडक्शन कर रही है। इतना ही नहीं, कंपनी ने अपनी आने वाली इस गाड़ी को देशभर के 500 डीलरशिप्स पर भी पहुंचाना शुरू कर दिया है। बता दें कि हाल ही में रेनो ने Renault Kiger के प्रोडक्शन स्पेसिफिकेशन मॉडल पर से पर्दा हटया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इससे पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक Renault Kiger की डीलरशिप लेवल पर बुकिंग शुरू हो गई। ग्राहकों से 10,000 रुपये की टोकन राशि ली जा रही है, जो पूरी तरह से रिफंडेबल है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी आधिकारिक बुकिंग शुरू होने की कोई भी घोषणा नहीं की गई है। प्लेटफॉर्म यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करेगी, जिस पर Renault Triber काम करती है। परफॉर्मेंस Renault Kiger भारत में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। इसका 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 100 PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 72 PS की पावर और 92 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। Kiger में 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड ऑटोमैटिक और CVT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। ड्राइविंग मोड्स Kiger में Eco, Normal और Sport जैसे तीन राइडिंग मोड्स मिलेंगे। कलर वेरिएंट्स Renault Kiger भारतीय बाजार में कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कीमत रिपोर्ट्स की मानें तो Renault Kiger भारत में 6 लाख से 8 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च होगी। मुकाबला लॉन्च के बाद Renault Kiger का भारतीय बाजार में Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Tata Nexon जैसी B-SUV गाड़ियों से कड़ा मुकाबला होगा।

No comments:

Post a Comment