नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( & Scooter India) ने जनवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है, जहां कंपनी की बिक्री में 11.39 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई। होंडा टू-व्हीलर ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि जनवरी 2021 में उसके कुल 416,716 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी के 374,114 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। निर्यात जनवरी 2021 में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निर्यात में 30 फीसदी की साल दर साल गिरावट दर्ज की गई है। होंडा टू-व्हीलर ने जनवरी 2021 में कुल 20,467 यूनिट्स की भारत से बाहर बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी के 29,292 यूनिट्स का निर्यात हुआ था।
No comments:
Post a Comment