Thursday, February 4, 2021

Tata की गाड़ियों ने तोड़े पिछले साल के सारे रिकॉर्ड, जनवरी महीने में 94 फीसदी ज्यादा हुई बिक्री February 04, 2021 at 08:27AM

नई दिल्ली। देश की दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स () के वाहनों की जनवरी महीने में बंपर बिक्री हुई है। कंपनी की तरफ से जारी की गई सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2021 में टाटा ने कुल 26,978 वाहनों की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में टाटा ने कुल 13,894 यूनिट्स की बिक्री की थी। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में टाटा मोटर्स की बिक्री में 94 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। जनवरी महीने में हुई बंपर बिक्री की तुलना अगर दिसंबर 2020 से की जाए, तो यहां भी कंपनी की बिक्री में 15 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि टाटा ने 23,545 यूनिट्स की दिसंबर 2020 में बिक्री की थी। भारतीय बाजार में कैसी रही बिक्री? भारतीय बाजार की बात करें, तो जनवरी 2021 में कंपनी की बिक्री में 28 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। जनवरी 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 57,742 (पैसेंजर वाहन + कॉमर्शियल वाहन) यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी के 45,242 यूनिट्स घरेलू बाजार में बिके। जनवरी 2021 की तुलना अगर दिसंबर 2020 से की जाए, तो कंपनी की बिक्री में 8 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिसंबर 2020 में टाटा ने 53,430 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। मीडियम और हेवी कॉमर्शियल वाहन (MHCV) कॉमर्शियल वाहनों की बात करें, तो कंपनी के मीडियम और हेवी कॉमर्शियल वाहन (MHCV) की बिक्री में 22 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। जनवरी 2021 में कंपनी के 8416 MHCV यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी के 6914 MHCV यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इंटरमीडियट और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (I & LCV) कंपनी के इंटरमीडियट और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (I & LCV) की बिक्री में 29 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। जनवरी 2021 में कंपनी के इस सेगमेंट में 4955 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में इस सेगमेंट के 3827 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

No comments:

Post a Comment