नई दिल्ली। कोरोना के झटके से उबर रहे भारतीय ऑटो सेक्टर में अब कार कंपनियां फिर से कड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं। इसी कड़ी में भी शामिल है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता भारतीय बाजार में अपनी कई दमदार और प्रीमियम कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में आज हम आपको Hyundai की उन तीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय बाजार में जल्द धमाल मचाने आ रही हैं। तो डालते हैं एक नजर... 7-सीटर दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता अपनी Hyundai Creta के 7-सीटर वेरिएंट को इस साल लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे जून महीने के बाद भारत में लॉन्च करेगी। वहीं, इसकी कीमत 12 से 18 लाख रुपये तक के बीच होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह एसयूवी पहले की तुलना में 30 मिलीमीटर लंबी होगी। इसके अलावा इसका व्हीलबेस 20 मिलीमीटर ऊंचा होगा। इसमें स्लोपिंग रूफ की जगह फ्लैट रूफ मिल सकता है। वहीं, इसके रियर में भी काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन सब के अलावा कंपनी आने वाली इस नई कार में कई नए फीचर्स शामिल कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai अपनी आने वाली 7-सीटर Creta को तीन इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS, 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp, और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी लाइनअप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, इसमें 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा। Hyundai MPV मारुति सुजुकी की Ertiga को टक्कर देने के लिए Hyundai अपनी नई एमपीवी को भारतीय बाजार में उतार सकती है। Hyundai की आने वाली नई कॉम्पैक्ट एमपीवी, कंपनी की नई-जेनरेशन N3 प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। हालांकि, इसे कितने इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, इसकी अभी कोई भी जानकारी नहीं है। इसके अलावा यह कार भारत में इस साल कब लॉन्च होगी, इसके बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे 9 से 14 लाख रुपये तक के बीच में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। Hyundai की आने वाली Palisade एक प्रीमियम एसयूवी होगी, जिसे कंपनी 7 या 8 सीटर के साथ लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इस कार की अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही बिक्री शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे अगले साल यानी कि साल 2022 में लॉन्च करेगी। वहीं, इसकी कीमत 35 से 45 लाख रुपये तक के बीच होगी। इसकी लंबाई 4,980 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,975 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,750 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,900 मिलीमीटर है। कंपनी इसे भारत में दो इंजन में उतार सकती है। इसमें 3.8-लीटर का V6 डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन 291bhp की मैक्सिमम पावर और 355Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 291bhp की मैक्सिमम पावर और 355Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मल्टी-प्लेट टॉर्क कनवर्टर मिलेगा।
No comments:
Post a Comment