Monday, January 18, 2021

बुरी खबर! Bajaj Dominar रेंज की मोटरसाइकिलें हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमतें January 18, 2021 at 07:55PM

नई दिल्ली। को खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बड़ी खामोशी से 2021 Dominar रेंज की कीमतों को बढ़ा दिया है। कंपनी ने 2021 की कीमत को 1,997 रुपये बढ़ाया है, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 199,755 रुपये हो गई है। वहीं, की कीमत 2,000 रुपये महंगी हो गई है, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 167,718 रुपये हो गई है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने केवल कीमतों में बदलाव किया है। यानी बाइक के फीचर्स में किसी भी तरह का कोई भी अपडेट नहीं किया गया है। Dominar 400 यह चौथी बार है जब बजाज ऑटो ने Dominar 400 की कीमत को बढ़ाया है। बता दें कि Bajaj Dominar के बीएस6 वेरिएंट को कंपनी ने पिछले साल अप्रैल 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। तब इसकी कीमत 1.91 लाख रुपये थी। बजाज ने अपनी Bajaj Dominar 400 को सबसे पहले 1.36 लाख रुपये में भारत में लॉन्च किया था। तब से अब तक में इस बाइक की कीमत 64,000 रुपये तक महंगी हो चुकी है। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि कंपनी ने इस दौरान इसमें कई जबरदस्त बदलाव किए हैं और इसके फीचर्स को अपडेट किया है। Bajaj Dominar 400 की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें BS6 कंप्लाइंट वाला 373.3 सीसी सिंगल-सिलिंडर, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, FI इंजन दिया है। इसका इंजन 8800 आरपीएम पर 39.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Bajaj Dominar 250 बजाज ऑटो ने Dominar 250 को मार्च 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। उस समय कंपनी ने इसकी कीमत 1.60 लाख रुपये थी। लॉन्च से अब तक में इसकी कीमतों को तीसरी बार बढ़ाया गया है। कीमत के अलावा इस मोटरसाइकिल के फीचर्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। Bajaj Dominar 250 की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें BS6 कंप्लाइंट वाला 248.77 सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन स्पार्क, FI इंजन दिया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 27 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

No comments:

Post a Comment