Friday, December 10, 2021

भारत आ रही है इस कंपनी की सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Nexon EV के लिए बनेगी खतरा December 09, 2021 at 08:17PM

नई दिल्ली।MG Motors New Electric Car Launch To Rival Tata Nexon EV: भारत में अच्छी इलेक्ट्रिक कार के लिए कम से कम आपको 12 लाख रुपये खर्च करने होते हैं। फिलहाल टाटा की दो इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) और टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) की अच्छी बिक्री होती है, लेकिन इन्हें चुनौती देने के लिए जल्द ही एमजी मोटर्स भी नई इलेक्ट्रिक कार (MG Motors Upcoming Electric Car In India) ला रही है, जिसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच होगी और यह कार एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर तक चल सकती है। ये भी पढ़ें- अगले साल कई इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च दरअसल, भारत में जिस तरह सस्ती पेट्रोल कार की बंपर डिमांड है, उसी तरह लोग अब सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheap And Best Electric Car) भी खरीदने की कोशिश में हैं, लेकिन उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं है। हालांकि, खबर है कि आने वाले साल यानी 2022 में एक से बढ़कर एक सस्ती और महंगी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च () होने वाली हैं। जहां टाटा अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Tata Altroz Electric) ला रही है, वहीं महिंद्रा भी जल्द ही सस्ती इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक (Mahindra KUV100 Electric) ला रही है। किआ मोटर्स और ह्यूंदै भी इलेक्ट्रिक कारें ला रही हैं। ये भी पढ़ें- एमजी मोटर्स की भारत में दूसरी कार फिलहाल आपको एमजी मोटर्स की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताएं तो यह सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसका मुकाबला मुख्य रूप से टाटा नेक्सॉन ईवी से होगा। इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है और इसका प्रोडक्शन इंडिया में ही होगा। कंपनी के तरफ से कहा गया है कि यह क्रॉसओवर ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो शानदार लुक और फीचर्स से लैस होगी। इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी रेंज 300 किलोमीटर की हो सकती है और इसकी स्पीड भी काफी अच्छी होगी। एमजी मोटर्स की यह भारत में दूसरी कार होगी। फिलहाल कंपनी इंडियन मार्केट में MG ZS EV बेचती है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment