Friday, December 10, 2021

5 लाख रुपये से कम की ये 3 ऑटोमैटिक कारें देती हैं 22 Kmpl की माइलेज, देखने में भी शानदार December 10, 2021 at 12:16AM

नई दिल्ली।Automatic Cars Under 5 Lakh Rupees With Great Mileage: भारत में महानगरों के साथ ही छोटे शहरों में भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसका एक बड़ा कारण ट्रैफिक प्रॉब्लम है। लोग अब मैनुअल कारों की वजह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारें खरीदने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। लेकिन एक बड़ी समस्या है कि कम दाम में लोगों को ऑटोमैटिक कारें बेहद कम हैं। हालांकि, आप निराश न हों, क्योंकि आज हम आपको 5 लाख रुपये से कम की 3 शानदार ऑटोमैटिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी माइलेज भी काफी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- 5 लाख रुपये से कम में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन वालीं 3 अच्छी कारें मिल जाएंगी, जो कि रेनो क्विड, मारुति एस-प्रेसो और डैटसन रेडी गो हैं। ये तीनों ही सस्ती हैचबैक कारें हैं, जिनके कुछ मॉडल ऑटोमैटिक भी हैं और अच्छी बात है कि ये कारें 5 लाख रुपये से कम में आपको मिल जाएंगे। इनकी माइलेज की बात करें तो ये कारें एक लीटर में 22 किलोमीटर तक चल सकती हैं। ये भी पढ़ें- जरा इन कारों की कीमत-खासियत देख लेंसस्ती ऑटोमैटिक कार खरीदने वालों के लिए रेनो की शानदार हैचबैक कार रेनो क्विड जबरदस्त ऑप्शन है, जिसके Kwid 1.0 RXL AMT ‌वेरिएंट की कीमत 4.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 999 cc की यह पेट्रोल इंजन ऑटोमैटिक कार 22.0 kmpl तक की माइलेज देती है। इसके बाद आपके पास डैटसन कंपनी की हैचबैक Datsun redi-GO AMT 1.0 लीटर पेट्रोल भी अच्छा विकल्प है, जिसकी कीमत 4.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। इस सस्ती हैचबैक में 999 cc का इंजन लगा है और यह 22.0 kmpl तक की माइलेज देती है। ये भी पढ़ें- आखिर में आपके पास मारुति सुजुकी की बॉक्सी कार Maruti S-Presso VXI AT Petrol भी अच्छे ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 4.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और इसकी माइलेज 21.7 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment