नई दिल्ली।Electric Conversion Kit For Maruti Ignis Micro SUV: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने की वजह से लोगों के खर्चे बढ़ गए हैं और लाखों लोग इसका विकल्प ढूंढ़ रहे हैं। इलेक्ट्रिक कार विकल्प तो है, लेकिन महंगी होने की वजह से सभी इसे खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में पुणे बेस्ड कंपनी Northway ने मारुति सुजुकी की माइक्रो एसयूवी मारुति इग्निस के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च की है, यानी इस ईवी किट की मदद से आप अपनी पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदल सकते हैं। इससे पहले ईवी आरएंडडी कंपनी नॉर्थवे ने मारुति डिजायर हैचबैक के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च की थी। ये भी पढ़ें- देखें प्राइस और वेरिएंटमारुति इग्निस के लिए लॉन्च ईवी कन्वर्जन किट की कीमत की बात करें तो कार और इलेक्ट्रिक किट मिलाकर कुल कीमत 12.5 लाख रुपये से शुरू होती है। Maruti Ignis Alpha MT वेरिएंट के लिए ईवी कन्वर्जन कंपनी ने पेश की है, जिसके दो मॉडल हैं। सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की बैटरी रेंज वाली इग्निस की कीमत 12.5 लाख रुपये है और 240 किलोमीटर बैटरी रेंज वाले मॉडल की कीमत 14.5 लाख रुपये (कार और इलेक्ट्रिक किट समेत) है। आपके पास अगर मारुति इग्निस है तो आप इसमें आसानी से सीएनजी किट की तरह अब इलेक्ट्रिक किट भी लगवा सकते हैं। ये भी पढ़ें- स्पीड के मामले में जबरदस्तMaruti Ignis Electric को फिलहाल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। 170 Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकने वाली इस कार की टॉप स्पीड 140 kmph होगी, ऐसा दावा किया गया है। इसे चार्जिंग स्टेशन के साथ ही घर पर भी चार्ज किया जा सकेगा और उसे फुल चार्ज होने में 3 से 7 घंटे का वक्त लग सकता है। नॉर्थवे मारुति इग्निस ईवी कन्वर्जन किट के साथ 60,000 किलोमीटर या 2 साल की वॉरंटी दे रही है। इस कन्वर्टेड कार पर किसी तरह की सब्सिडी नहीं मिलेगी। आपको बता दें कि मारुति इग्निस की इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट के साथ कुल लागत बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी से कम ही है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment