Saturday, December 11, 2021

ह्यूंदै ला रही धांसू इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 500KM की रेंज December 11, 2021 at 08:08PM

नई दिल्ली भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकती है। रेंज के मामले में यह कार अपनी टेक्निकल कजिन किआ ईवी6 (Kia EV6) की बराबरी कर सकती है। कार को बढ़िया EPA रेटिंग मिली है। यह कार 500KM की रेंज ऑफर करेगी। 6 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रॉनिक वीकल रेंज बढ़ाने की तैयारी कर रही है। ह्यूंदै भारत में 6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। इसमें कंपनी की फ्लैगशिप Ioniq EV 5 भी शामिल है। कार की ऑफिशल रेंज 480KM की है। Hyundai IONIQ 5 कंपनी की बेहद पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो कि विदेशी मार्केट में पहले से मौजूद है और जल्द ही इसकी इंडियन मार्केट में एंट्री होने वाली है। दरअसल, भारत में इलेक्ट्रिक कार मार्केट का विस्तार हो रहा है और आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही है। ऐसे में ह्यूंदै भी अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। अपकमिंग आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह देखने में रेट्रो फील में मॉडर्न लुक वाली होगी, जिसमें फ्लैट सरफेस के साथ ही एक्सटीरियर को काफी आकर्षक रखा गया है। इलमें एलईडी लाइट्स, बेहतरीन अलॉय व्हील्ज समेत कई खास बातें दिखेंगी। अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Ioniq 5 की पावर, बैटरी रेंज, टॉप स्पीड और फीचर्स की बात करें तो इसमें 72.6kWh और 58kWh के दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे, जिनकी सिंगल चार्ज पर रेंज 481km और 385km तक की है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 169hp से लेकर 306hp तक की पावर और 350Nm से लेकर 605Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे महज 5.2 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड से चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 185kph तक की है।

No comments:

Post a Comment