Tuesday, December 21, 2021

5 लाख से सस्ती इस फैमिली कार का पूरा देश हुआ दीवाना, जानें कौन सा मॉडल है सबसे किफायती December 21, 2021 at 04:35AM

नई दिल्ली। पिछले महीने () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसे 16,853 ग्राहकों ने खरीदा। यह मारुति की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है, जिसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। पिछले महीने इसने Tata Punch (टाटा पंच) से लेकर Maruti Suzuki Alto ( ऑल्टो) और Hyundai i10 NIOS (ह्यूंदै आई10 NIOS) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार (best selling car in India) का खिताब अपने नाम किया। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और माइलेज के बारे में बताएंगे। तो डालतें हैं एक नजर...
मारुति सुजुकी वैगनआर के सभी वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Maruti Suzuki WagonR LXI 1.0 4,93,000 रुपये
LXI 1.0 लीटर (O) 4,99,000 रुपये
VXI 1.0 5,25,500 रुपये
VXI 1.0 लीटर (O) 5,32,500 रुपये
VXI 1.2 लीटर 5,61,000 रुपये
VXI 1.2 लीटर (O) 5,68,000 रुपये
VXI AGS 1.0 लीटर 5,75,000 रुपये
VXI AGS 1.0 लीटर (O) 5,82,500 रुपये
LXI CNG 5,83,000 रुपये
LXI (O) CNG 5,89,000 रुपये
ZXI 1.2 लीटर 5,95,500 रुपये
VXI AGS 1.2 लीटर 6,11,000 रुपये
VXI AGS 1.2 लीटर (O) 6,18,000 रुपये
ZXI AGS 1.2 लीटर 6,45,500 रुपये
Maruti Suzuki WagonR: माइलेज
वैरिएंट्स/इंजन पेट्रोल 1 लीटर CNG 1 लीटर पेट्रोल 1.2 लीटर
मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) 21.79 kmpl 32.52 km/kg 20.52 kmpl
AGS 21.79 kmpl 20.52 kmpl
भारतीय बाजार में यह कुल 8 वैरिएंट्स में आती है। मारुति की WagonR में ग्राहकों को दो इंजन का विकल्प मिलता है। इसका 998 सीसी, K10B, 3 सिलिंडर इंजन 67.05 bhp का पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1197 सीसी, K12M, 4 सिलिंडर इंजन 81.8 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी लंबाई 3655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। इसमें 2435 मिलीमीटर का व्हीलबेस मिलता है। कंपनी इसके पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल की बिक्री करती है।

No comments:

Post a Comment