Tuesday, December 21, 2021

4.26 लाख से शुरू इन 7-सीटर कारों में 'बड़ी से बड़ी' फैमिली हो जाएगी फिट, 22 kmpl का देती हैं धांसू माइलेज December 21, 2021 at 02:53AM

नई दिल्ली। साल के आखिरी महीने में अगर आप बेहतर परफॉर्मेंस वाली एक किफायती 7-सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको भारतीय बाजार में बिकने वाली तीन सबसे सस्ती 7-सीटर कारों (cheapest 7 seater cars in India) के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें () से लेकर (रेनो ट्राइबर) तक शामिल हैं। इन कारों में शानदार माइलेज () के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलता है। आज हम आपको इनके परफॉर्मेंस, माइलेज और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी गाड़ी सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Datsun Go Plus Datsun Go Plus दो इंजन के साथ आती है। इसका 0.8-लीटर इंजन 54 PS का पावर और 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 68 PS का पावर और 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। यह देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। इसमें 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। Datsun Go Plus (डैटसन गो प्लस) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है, जो 6.99 लाख रुपये तक जाती है। Renault Triber रेनो ट्राइबर कुल 4 वैरिएंट्स में आती है। इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 PS का मैक्सिमम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 18 से 20 kmpl तक का माइलेज मिलता है। Renault Triber (रेनो ट्राइबर) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम 5.54 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट 8.02 लाख रुपये तक जाती है। Maruti Suzuki Ertiga यह मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती 7-सीटर कार (Maruti Suzuki cheapest 7 seater car) है। मारुति सुजुकी अर्टिगा के मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.01 kmpl, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 17.99 kmpl और सीएनजी मॉडल में 26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है। मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1462 सीसी का K15B स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 77 KW का मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 134 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 45 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7,96,500 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 10,69,500 रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment