
नई दिल्ली।Best Cars In India WagonR Swift Alto Brezza Nexon: भारत में पिछले महीने किन कारों की कितनी बिक्री हुई, ये ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी सेल्स रिपोर्ट में जाहिर कर दी हैं। पहले के महीनों की तरह ही मारुति सुजुकी इंडिया की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी है और इसकी कारों की बंपर बिक्री होती है। इसके बाद ह्यूंदै मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां कार बेचने में अव्वल हैं। पिछले महीने 20 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पहले चारों स्थान पर मारुति सुजुकी की कारें हैं, जिनमें टॉप पोजिशन पर मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) है और फिर मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift), मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) और मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) का नंबर है। ये भी पढ़ें- वैगनआर ने टॉप पोजिशन हासिल कीभारत की टॉप 20 बेस्ट सेलिंग कारों के नाम और पिछले महीने यानी नवंबर की इन कारों की सेल्स रिपोर्ट देखें तो पहले नंबर पर रही मारुति वैगनआर की कुल 16,853 यूनिट बिकी। इसके बात मारुति स्विफ्ट की कुल 14,568 यूनिट बिकी। तीसरे नंबर पर मारुति ऑल्टो रही, जिसकी कुल 13,812 यूनिट पिछले महीने बिकी है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की कुल 10,760 यूनिट बिकी है। पांचवें नंबर पर ह्यूंदै क्रेटा रही, जिसकी कुल 10,300 यूनिट बिकी। इसके बाद मारुति बलेनो की कुल 9,931 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- मारुति ईको की भी बंपर डिमांडसातवें नंबर पर टाटा की धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन रही, जिसकी कुल 9,831 यूनिट बिकी। मारुति ईको 8वें नंबर रही, जिसकी कुल 9,571 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद मारुति सुजुकी की धांसू एमपीवी मारुति अर्टिगा की कुल 8,572 यूनिट बिकी। 10वें नंबर पर किआ सेल्टॉस रही, जिसकी कुल 8,659 यूनिट नवंबर 2021 में बिकी है। ये भी पढ़ें- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी काफी पॉपुलरटॉप 20 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में 11वें नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर है और इसकी कुल 8,196 यूनिट बिकी है। ह्यूंदै वेन्यू की कुल 7,932 यूनिट बिकी है। इसके बाद टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कुल 6,300 यूनिट बिकी है। 14वें नंबर पर टाटा पंच रही, जिसकी कुल 6,110 यूनिट पिछले महीने बिकी है। मारुति सिलेरियो की कुल 5,968 यूनिट बिकी है। ह्यूंदै आई10 नियॉस की कुल 5,466 यूनिट बिकी है। इसके बाद महिंद्रा बोलेरो की कुल 5,442 यूनिट बिकी है। 18वें नंबर पर टाटा टिएगो रही, जिसकी कुल 4,998 यूनिट पिछले महीने बिकी है। वहीं, किआ सोनेट की कुल 4,719 यूनिट और 20वें नंबर पर रही ह्यूंदै आई20 की कुल 4,391 यूनिट नवंबर 2021 में बिकी है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment