Sunday, December 5, 2021

सिर्फ 2 लाख रुपये में घर ला सकते हैं बेस्ट सेलिंग एसयूवी Maruti Brezza, फिर इतनी बनेगी EMI December 05, 2021 at 07:13PM

नई दिल्ली।Maruti Brezza LXI And Brezza VXI Car Loan EMI Down Payment: भारत में ब्रेजा पिछले महीने बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है, जिसकी कीमत महज 7.61 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। अपने अच्छे लुक, शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन की वजह से यह लोगोंको बेहद पसंद आती है। टाटा नेक्सॉन से मारुति सुजुकी विटाटा ब्रेजा की कड़ी टक्कर होती है। आप भी अपनी फैमिली के लिए 5 सीटों वाली यह धांसू एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है। आप महज 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर ब्रेजा अपने घर ला सकते हैं और फिर हर महीने आसान किस्तों में 5 साल में आप कार लोन चुका सकते हैं। चलिए, आपको मारुति ब्रेजा कार लोन, डाउनपेमेंट, ईएमआई और ब्याज दर की पूरी डिटेल बताते हैं। ये भी पढ़ें- पहले प्राइस, वेरिएंट्स औ माइलेज देख लें...मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) को भारत में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 7.61 लाख रुपये से लेकर 11.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इस एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 105PS की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ब्रेजा 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। शानदार फीचर्स वाली यह एसयूवी कंपनी के दावे के मुताबिक 18.76 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। जल्द ही ब्रेजा का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च होने वाला है, जिसके सीएनजी वेरिएंट भी हो सकते हैं। अब आप ब्रेजा पर मिलने वाले लोन ऑप्शंस, ईएमआई और डाउनपेमेंट की डिटेल्स देखें। ये भी पढ़ें- Maruti ‌Brezza LXI Load EMI Optionमारुति ब्रेजा एलएक्सआई बेस वेरिएंट है, जिसकी कीमत 7.61 लाख रुपये है। इसकी दिल्ली में ऑनरोड प्राइस करीब 8.6 लाख रुपये के आसपास है। आप अगर ब्रेजा का बेस वेरिएंट Maruti ‌Brezza LXI कार लोन लेकर खरीदना चाहते हैं तो आप 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर खरीद सकते हैं, जिसमें ऑन रोड + प्रोसेसिंग फी + ईएमआई लोन अमाउंट जुड़े हो सकते हैं। इसके बाद आपको इस कार पर 6,56,838 रुपये लोन लेना होगा, जो कि 5 साल के लिए 9.8 % ब्याद दर के हिसाब से हो सकता है। फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए 13,891 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। कुल लोन अमाउंट पर आपको 5 साल में 1,76,622 रुपये ब्याज लग जाएंगे। यह कार देखो की ईएमआई कैलकुलेटर के आंकड़ों पर बेस्ड है। ये भी पढ़ें- Maruti ‌Brezza VXI Load EMI Optionमारुति ब्रेजा वीएक्सआई बेस मॉडल के बाद वाला वेरिएंट है, जिसकी कीमत 8.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। दिल्ली में इसकी ऑनरोड कीमत 9.76 लाख रुपये है। आप अगर 2 लाख रुपये (ऑन रोड + प्रोसेसिंग फी + ईएमआई लोन के साथ) देकर ब्रेजा का यह वेरिएंट खरीदते हैं तो कार देखी ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 7,73,175 रुपये कार लोन लेना होगा। लोन की अवधि 5 साल के लिए रहेगी और इसपर 9.8 % ब्याद दर लगेंगे। इसके बाद अगले 5 साल तक के लिए 16,352 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। कुल लोन अमाउंट पर आपको 5 साल में 2,07,945 रुपये ब्याज लग जाएंगे। ये भी पढ़ें- Disclaimer- मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें।

No comments:

Post a Comment