Thursday, November 4, 2021

लॉन्च होते ही इस कार ने सफारी, अल्कजार और हेक्टर को पीछे छोड़ा November 03, 2021 at 08:39PM

नई दिल्ली Mahindra & Mahindra ने 30 सितंबर अपनी धांसू एसयूवी एक्सयूवी 700 () लॉन्च की थी। इसके बाद 7 अक्टूबर को कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग शुरू की थी। एक घंटे के अंदर ही इसकी 25,000 यूनिट्स सोल्ड आउट हो गई थी। सफारी, अल्कजार और हेक्टर को पीछे छोड़ा सेल के मामले में इस कार ने लॉन्च होने के पहले महीने में ही सफारी, अल्कजार और हेक्टर को पीछे छोड़ दिया। यह कार MX, AX3, AX5 और AX7 वेरियंट्स में उपलब्ध है। इस कार को भारतीय ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया। डीजल, पेट्रोल इंजन इस कार में कंपनी टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन दे रही है। ये दोनों इंजन ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन के साथ आने वाले हैं। जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक वेरियंट चुन सकें। महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स और फ्रंट पर नया लोगो दिया गया है। इसमें नई एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़ा ट्विन C-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसमें नए फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक से चलने वाले ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स और फ्लेयर्ड वील आर्क्स दिए गए हैं, जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं। इसके रियर में स्टाइलिश रैपअराउंड LED टेललैंप्स के साथ टेलगेट दिया है।

No comments:

Post a Comment