Tuesday, October 19, 2021

आकर्षक फीचर्स के साथ Toyota Innova Crysta Limited Edition लॉन्च, देखें कीमत October 19, 2021 at 07:47PM

नई दिल्ली।Toyota Price Features: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी पॉपुलर एमपीवी का खास मॉडल Toyota Innova Crysta Limited Edition लॉन्च कर दिया है, जो कि लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों के लिए पेश इनोवा के इस खास वेरिएंट को Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट वाले नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया गया है। नई इनोवा क्रिस्टा को कंपनी ने कई खास खूबियों के साथ पेश किया है, तो चलिए आपको बताते हैं कि लिमिटेड एडिशन इनोवा क्रिस्टा की कीमत कितनी है? ये भी पढ़ें- प्राइस और वेरिएंट्सToyota Innova Crysta Limited Edition के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 17.18 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये है। 7-8 सीटर ऑप्शन वाली इस एमपीवी के सभी रेगुलर और लिमिटेड एडिशन वेरिएंट्स की कीमत अब 17.18 लाख रुपये से लेकर 24.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) के बीच हो गई है। इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन एक्सक्लूसिव और अच्छी तरह तैयार पैकेज है, जिसे ग्राहकों के लिए पेश किया गया है और इस फेस्टिवल सीजन जो लोग इस बड़ी कार को खरीदना चाहते हैं, उनके लिए नए विकल्प आ गए हैं। ये भी पढ़ें- खूबियों की भरमारToyota Innova Crysta Limited Edition की आकर्षक खूबियों की बात करें तो इसमें मल्टी टेरेन मोड, 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डोर एजिंग लाइिंग और एयर आयोनाइजर जैसे फीचर्स हैं। एयर आयोनाइजर की वजह से केबिन के अंदर साफ और ताजी हवा मिलती है। इसके साथ ही पियानो ब्लैक ग्रिल, पियर्सिंग हेडलैंप, डायमंड कट अलॉय व्हील्ज, 7 एयरबैग्स, वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और मल्टी राइडिंग मोड्स और क्रूज कंट्रोल के साथ ही और भी कई खास फीचर्स हैं, जिससे यह एमवीपी और भी शानदार हो गई है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment