Tuesday, October 19, 2021

Creta, Astor से मुकाबले को Suzuki-Toyota मिलकर लॉन्च करेंगे नई SUV, देखें क्या होगा खास October 18, 2021 at 08:53PM

नई दिल्ली। Astor: भारत में एसयूवी सेगमेंट की कारों की डिमांड के बीच ऑटोमोबाइल कंपनियों में मिड साइज और कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की होड़ मची है और ऐसे में आने वाले समय में कई नई एसयूवी लॉन्च होने वाली है। अब खबर आ रही है कि Suzuki और Toyota की पार्टनरशिप में जल्द ही नई एसयूवी लॉन्च की जाएगी, जिसका मुकाबला बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी Hyundai Creta के साथ ही Kia Seltos, हालिया लॉन्च MG Astor, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq जैसी मिड साइज एसयूवी से होगा। ये भी पढ़ें- जॉइंट वेंचर की नई मिड साइज एसयूवीभारत में साल 2019 में सुजुकी की टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन से साझेदारी हुई और सुजुकी-टोयोटा जॉइंट वेंचर में अब तक Toyota Urban Cruiser और Toyota Glanza जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक कारें आ चुकी हैं। अब जल्द ही इन दोनों के जॉइंट वेंचर पर नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च की जाएगी, जिसे टोयोटा के DNGA प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। कर्नाटक स्थित टोयोटा की बिदाड़ी प्लांट में इसका प्रोडक्शन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा की इस एसयूवी की लंबाई 4.3 मीटर होगी। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्स की भरमारटोयोटा की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी के संभावित इंजन, पावर और फीचर्स की बात करें तो लुक में सुजुकी और टोयोटा पार्टनरशिप में बन रही अपकमिंग एसयूवी देखने में काफी अच्छी होगी और इसमें मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और सुजुकी विटारा ब्रेजा की झलक मिल सकती है। इसमें बाकी कंपनियों की धांसू कारों वाले लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स होंगे। ये भी पढ़ें- हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस इंजनटोयोटा-सुजुकी पार्टनरशिप की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 104bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। टोयोटा की अपकमिंग एसयूवी में Suzuki का नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और Swift Sport का 1.4 लीटर बूस्टरजेट इंजन भी देखने को मिल सकता है। आने वाले समय में इसकी और भी खूबियों के बारे में पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment