Sunday, October 17, 2021

कम दाम में अच्छी रेंज वाले 5 Komaki Electric Scooters की कीमत-खासियत देखें, खरीदना चाहेंगे October 16, 2021 at 11:29PM

नई दिल्ली।Komaki Top 5 Electric Scooters In india Price Features: भारत में ‌इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की डिमांड बढ़ रही है और ऐसे में कई नई कंपनियां सामने आ रही हैं, जिनका फोकस इलेक्ट्रिक वीइकल निर्माण पर है। बहुत सी देसी कंपनी भी है, जिन्होंने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अच्छे प्रोडक्ट्स लोगों के सामने पेश किए हैं और ऐसी ही एक कंपनी KLB Komaki प्राइवेट लिमिटेड है। कोमाकी ने बीते कुछ वर्षों में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं और इसके Komaki XGT X1 Electric Scooter की तो 25000 से ज्यादा यूनिट भारत में बिक चुकी है। ये भी पढ़ें- इस स्कूटर की बंपर बिक्रीआप भी अगर इन दिनों अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको Komaki के बेस्ट सेलिंग Komaki XGT X1 समेत टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और खासियत के साथ ही बैटरी रेंज और टॉप स्पीड की फुल डिटेल्स बताएंगे। भारत में काफी पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki XGT KM की कीमत 44,986 रुपये (ऑन रोड) है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चल सकता है और इसे फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे लगते हैं। ये भी पढ़ें- अच्छी बैटरी रेंजKomaki Xone Electric Scooter की ऑन रोड प्राइस 47,632 रुपये है। कंपनी का दावा है कि कोमाकी जोन को आप सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे लगते हैं। कोमाकी के धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki X2 Vogue की कीमत 49,749 रुपये (ऑन-रोड) है और कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर आप 85 किलोमीटर तक चला सकते है। वहीं इसे फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे लगते हैं। ये भी पढ़ें- थोड़े महंगे ऑप्शनKomaki XGT X5 की कीमत थोड़ी ज्यादा है और आप इसे 72,500 रुपये से लेकर 90,500 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) में खरीद सकते है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 80-90 किलोमीटर तक की है और इसे 4-5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। वहीं, कोमाकी के टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आखिर में Komaki SE का नंबर आता है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 96,000 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज कंपनी के दावे के मुताबिक 100-120 किलोमीटर तक की है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment