Sunday, October 17, 2021

125cc के स्कूटर चाहिए तो TVS, Hero, Honda, Suzuki, Yamaha के टॉप 5 ऑप्शन देखें October 17, 2021 at 02:49AM

नई दिल्ली।Top 5 125cc Scooters TVS Hero Honda Suzuki Yamaha: भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट में बाइक के साथ ही स्कूटर की भी बंपर बिक्री होती है और लगभग सभी प्रमुख कंपनियों ने लोगों के लिए एक से बढ़कर एक स्कूटर पेश किए हैं। अब स्कूटर सेगमेंट में भी लोगों को चाहिए पावरफुल स्कूटर, तो ऐसे में कंपनियों ने 125 सीसी सेगमेंट में कई शानदार स्कूटर लॉन्च किए। हाल ही में टीवीएस मोटर कंपनी ने TVS Jupiter 125 लॉन्च किया, जिसके बाद लोगों के सामने और भी विकल्प आ गए। आप भी अगर 125 सीसी का स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको Hero, Suzuki, Yamaha, TVS और Honda कंपनी के 5 शानदार स्कूटर की कीमत और खासियत बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- होंडा, सुजुकी और टीवीएस के पॉपुलर स्कूटर्सआप इस फेस्टिवल अगर 125 सीसी सेगमेंट का स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Honda Activa 125 एक शानदार ऑप्शन के रूप में है। इस स्कूटर की कीमत 87,419 रुपये से लेकर 95,195 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। 124 cc के इस स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 60 kmpl तक की है और इसकी टॉप स्पीड 93.84 kmph की है। हालिया लॉन्च TVS Jupiter 125 भी अच्छा विकल्प है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 85,272 रुपये से लेकर 90,121 रुपये तक है। आपके पास Suzuki Access 125 भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 87,490 रुपये से लेकर 97,490 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। इसकी माइलेज 52.45 kmpl और टॉप स्पीड 97.67 kmph की है। ये भी पढ़ें- यामाहा और हीरो के शानदार स्कूटर125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में आपके पास यामाहा का धांसू स्कूटर Yamaha Fascino 125 भी है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 86,724 रुपये से लेकर 93,890 रुपये है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 68.75 kmpl तक की है। वहीं, भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी 125 सीसी सेगमेंट में शानदार स्कूटर Hero Maestro Edge 125 पेश किया है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 86,042 रुपये से लेकर 94,633 रुपये तक है। कंपनी का दावा है माएस्ट्रो एज 125 की माइलेज 65 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment