
नई दिल्ली ने हाल ही में अपनी पॉप्युलर बाइक 2021 लॉन्च की थी. इस बाइक को इंडियन बायर्स ने हाथों हाथ लिया. आलम यह है कि इस बाइक की सारी बिल्ट टु ऑर्डर (BTO) यूनिट्स सोल्ड आउट हो गई हैं. लॉन्च के पहले महीने में सारी यूनिट्स सोल्ड आउट हो गई हैं. आपको बता दें कि इस बाइक की सिर्फ 100 यूनिट्स ही एक महीने में सेल के लिए उपलब्ध कराई जाती हैं. कंपनी ने बढ़ाई लिमिट जैसा कि आपको पहले बताया कि शुरुआती दौर में इस बाइक की सिर्फ 100 यूनिट ही सेल के लिए उपलब्ध थीं. बाइक को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते कंपनी इस बाइक प्रॉडक्शन बढ़ाएगी और सितंबर और अक्टूबर के लिए 150 यूनिट्स सेल के लिए उपलब्ध होंगी. इसके अलावा एक और कारण यह भी है कि भारत में फेस्टिव सीजन आने वाला है. अब जब कंपनी के पास पहले मंथ के लिए 100 पर्सेंट ऑर्डर हैं तो कंपनी ज्यादा यूनिट्स सेल करने की तैयारी कर रही है. पावर एंड परफॉर्मेंस टीवीएस की यह बाइक डायनामिक और रेस के साथ आती है जिसमें पूरी तरह से इंटीग्रेट सस्पेंशन, रेस किट और यहां तक कि नए रेस नेचुरल ग्राफिक्स जैसे शानदार फीचर्स मौजूद हैं. डायनेमिक किट केवाईबी फ्रंट फोर्क्स के साथ पूरी तरह से एडजस्टेबल सस्पेंशन सेट-अप लाता है जिसमें 20-स्टेप कंप्रेशन और रिबाउंड डंपिंग के साथ-साथ 15 मिमी प्रीलोड एडजस्टमेंट मिलता भी है और रियर मोनोशॉक में 20-स्टेप रिबाउंड डंपिंग और 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टर भी आपको इस बाइक में मिलते हैं. रेस किट नई TVS Apache RR 310 बाइक को ज्यादा ट्रैक-फ्रेंडली बनाती है. भारत में फेस्टिव सीजन अब दूर नहीं है इसलिए सभी कंपनियां अपने प्रॉडक्शन और सेल को बढ़ा रही हैं तो अगर आप नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो फेस्टिव सीजन आपके लिए सबसे अच्छा मौका है.
No comments:
Post a Comment