Sunday, September 26, 2021

2-व्हीलर खरीदने से पहले जान लें क्या है देश का मूड? इन 10 दोपहिया वाहनों ने मचा रखी है धूम, चुनें अपनी पसंद September 26, 2021 at 05:58PM

नई दिल्ली। आज हम आपको अगस्त महीने के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहनों () के बारे में बताने जा रहे हैं। (हीरो स्पेंलडर) ने इस बार भी बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर और बेस्ट सेलिंग बाइक (best selling motorcycle) का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, इस लिस्ट में () दूसरे नंबर पर है। हालांकि, अगर स्कूटर सेगमेंट की बात करें तो Activa बेस्ट सेलिंग स्कूटर (best selling scooter) है। तो डालते हैं अगस्त महीने के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स पर एक नजर...
रैंक दोपहिया कंपनियों के नाम अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,41,703 यूनिट्स 2,32,201 यूनिट्स 4.09 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Honda Activa 2,04,659 यूनिट्स 1,93,607 यूनिट्स 5.71 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Honda CB Shine 1,29,926 यूनिट्स 1,06,133 यूनिट्स 22.42 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Hero HF Deluxe 1,14,575 यूनिट्स 1,77,168 यूनिट्स 35.33 फीसदी बिक्री घटी
5 Bajaj Pulsar 66,107यूनिट्स 87,202 यूनिट्स 24.19 फीसदी बिक्री घटी
6 Bajaj Platina 56,615 यूनिट्स 40,294 यूनिट्स 40.50 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 TVS XL 100 52,607 यूनिट्स 70,126 यूनिट्स 24.98 फीसदी बिक्री घटी
8 Suzuki Access 49,135 यूनिट्स 41,484 यूनिट्स 18.44 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 TVS Jupiter 52,378 यूनिट्स 5,625 यूनिट्स 12.89 फीसदी बिक्री घटी
10 Honda Dio 26,897 यूनिट्स 42,957 यूनिट्स 37.39 फीसदी बिक्री घटी
कुल बिक्री 9,87,849 यूनिट्स 10,43,550 यूनिट्स 5.34 फीसदी बिक्री घटी
Hero Splendor, अगस्त 2021 में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर रहा, जहां इसके 2,41,703 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, इस दौरान Honda Activa दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा, जहां इसके 2,04,659 यूनिट्स बिके। टॉप-3 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स में Honda CB Shine ने अपनी जगह बनाई। टॉप-5 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहनों की लिस्ट में Active एक मात्र ऐसा स्कूटर है, जिसने अपनी जगह बनाई है। अगस्त 2021 के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहनों की लिस्ट में Honda के सबसे ज्यादा 3 वाहन शामिल हैं। वहीं, Hero, Bajaj, और TVS के दो-दो वाहन शामिल हैं। जबकि, इस लिस्ट में Suzuki का 1 दोपहिया वाहन शामिल है।

No comments:

Post a Comment