नई दिल्ली।Tata Punch Launch Date Look Features Price: टाटा मोटर्स आगामी 4 अक्टूबर को अपनी माइक्रो एसयूवी Tata Punch से पर्दा उठाने वाली है। टाटा की इस माइक्रो एसयूवी को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है और लोगों की इसी बेकरारी को देखते हुए कंपनी समय-समय पर टाटा पंच के कुछ-कुछ फीचर्स की जानकारियां दे रही हैं। इसी कड़ी में अब टाटा ने वीडियो टीजर के जरिये बताया है कि अपकमिंग टाटा पंच में Harmon के फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ आएगा और इससे केबिन का मजा दोगुना हो जाएगा। ये भी पढ़ें- महंगी कार वाले फीचर्सफिलहाल टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz के साथ ही धांसू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon में Harmon के इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलते हैं। अब टाटा पंच में भी कंपनी इस पॉपुलर कंपनी के इन्फोटेनमेंट सिस्टम देकर ग्राहकों को खुश करने की कोशिश में है। इससे पहले भी टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि पंच में मल्टीपल राइडिंग मोड्स फीचर होगा, जो कि नेक्सॉन में भी देखने को मिलता है। दरअसल, टाटा मोटर्स अपनी माइक्रो-एसयूवी को कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है और खास बात यह है कि इसकी कीमत भी कम हो सकती है। माना जा रहा है कि टाटा पंच को 5-8 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्सआपको बता दें कि दिल्ली, मुंबई और चेन्नै स्थित कुछ डीलरशिप ने टाटा पंच की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है और लोग 11,000 रुपये तक इसे बुक भी कराने लगे हैं। टाटा पंच को शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही पावरफुल इंजन के साथ पेश किया जाएगा और यह माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में Maruti Suzuki Ignis और Mahindra KUV100 जैसी कारों से मुकाबला करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा पंच के टॉप वेरिएंट में कनेक्टेड कार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, जो कि इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में देखने को मिलेगा। टाटा पंच को कई सारे आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment