Thursday, September 30, 2021

Mahindra XUV700 की इस दिन से शुरू हो रही है बुकिंग, जानें कितनी देनी होगी टोकन राशि September 30, 2021 at 04:25AM

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) लिमिटेड ने अपनी Mahindra XUV700 () के सभी वैरिएंट्स के लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। भारत की दिग्गज कार निर्माता ने इसके कुछ वैरिएंट्स की कीमतों पर से पिछले महीने ही पर्दा हटा दिया था। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि XUV700 की बुकिंग 7 अक्तूबर 2021 से शुरू हो जाएगी। इसके लिए ग्राहकों को 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। Mahindra XUV700 की डिलीवरी 10 अक्तूबर 2021 से शुरू हो जाएगी। ग्राहक कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर 1 अक्तूबर से XUV700 को देख सकेंगे। भारतीय बाजार में Mahindra XUV700 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है, जो 19.79 लाख रुपये तक जाती है। महिंद्रा ने अपनी वेबसाइट पर इंडस्ट्री फर्स्ट ‘Add to cart’ फंक्शन को भी शामिल किया है। यह ग्राहकों को बुकिंग शुरू होने से पहले ईंधन के प्रकार, बैठने की क्षमता, रंग और डीलर वरीयता सहित कई कॉन्फ़िगरेशन को सेव करने की अनुमति देता है। बुकिंग के पूरा होने पर, ग्राहक की तरफ से किए गए किसी भी और संशोधन को वैरिएंट को एक नई बुकिंग के रूप में माना जाएगा। Mahindra XUV700: परफॉर्मेंस
मॉडल पेट्रोल डीजल
टाइप डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) के साथ टर्बो पेट्रोल CRDi के साथ टर्बो डीजल
कैपिसिटी 2.0 लीटर 2.2 लीटर
मैक्सिमम पावर 5000 आरपीएम पर 200 PS 3750 आरपीएम पर 155 PS, 3500 आरपीएम पर 185 PS
पीक टॉर्क 1750-3000 आरपीएम पर 380 Nm 1500-2800 आरपीएम पर 360 Nm, 1600-2800 आरपीएम पर 4200 Nm (MT), 1750-2600 आरपीएम पर 450 Nm (AT)
ट्रांसमिशन 6-मैनुअल ट्रांसमिशन (6MT) / 6-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6 (AT) 6मैनुअल ट्रांसमिशन (6MT) / 6-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6 (AT)
Mahindra XUV700 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4695 मिलीमीटर, चौड़ाई 1890 मिलीमीटर और ऊंचाई 1755 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2750 मिलीमीटर है।
इसके फ्रंट में FSD डैंपर के साथ इनडीपेंडेंट सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में FSD डैंपर के साथ इनडीपेंडेंट सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में रियर सॉलिड डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स ESP बतौर ऑप्शनल मिलता है।

No comments:

Post a Comment