Sunday, September 19, 2021

जबरदस्त माइलेज के साथ आ रही Honda City Hybrid September 18, 2021 at 09:50PM

नई दिल्ली भारत में होंडा की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है. भारत में नई होंडा सिटी हाइब्रिड () लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इस मॉडल का इंडिया लॉन्च भी कन्फर्म कर दिया है. हालांकि कंपनी ने इस बारे में किसी तय तारीख की घोषणा अभी नहीं की है पर माना जा रहा है कि यह मॉडल अगले साल यानी 2022 में भारत में लॉन्च किया जाएगा. अगले फाइनेंशल इयर में होगी लॉन्च कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट राजेश गोयल ने बताया कि कंपनी भारत में अगले फाइनेंशल इयर में यह कार लाने की प्लानिंग कर रही है. यानी अगर आप एक फ्यूल एफिशिएंट कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. मिलेगी जबरदस्त माइलेज होंडा सिटी हाइब्रिड को अभी रोड पर टेस्ट नहीं किया गया है पर दूसरे बाजारों की टेस्टिंग कंडिशंस में इस कार के फिगर्स काफी इंप्रेसिव हैं. मलेशिया में यह कार 27.7kpl का जबरदस्त माइलेज डिलिवर करती है. माना जा रहा है भारत में यही आंकड़ा होगा कि क्योंकि टेस्टिंग साइकल मलेशिया और भारत की काफी हद तक एक जैसी है. कंपनी ने पिछले साल भारत में अपनी नई होंडा सिटी लॉन्च की थी. नई होंडा सिटी की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये है और यह 14.64 लाख रुपये तक जाती है। यह दिल्ली में कार के एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। पांचवीं जेनरेशन वाली 2020 सिटी सेडान V, VX और ZX इन तीन वेरियंट्स में आई है। होंडा सिटी का पेट्रोल वेरियंट 1.5L i-VTEC इंजन से पावर्ड होगा और यह 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और CVT दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। 6,000 rpm पर इंजन 121PS का पावर और 4,300 rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन वाली नई होंडा सिटी का मैन्युअल वेरियंट 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। कंपनी का दावा है कि CVT वेरियंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

No comments:

Post a Comment