Monday, September 27, 2021

12 वेरियंट्स और 6 कलर में आ रही टाटा की 'सस्ती' एसयूवी September 27, 2021 at 03:01AM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स () जल्द ही अपनी माइक्रो एसयूवी कार टाटा पंच () से पर्दा उठाने वाली है. इस कार को कंपनी आगामी 4 अक्टूबर को पेश करने वाली है. कार अनवील इवेंट से पहले इसके वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी सामने आई है. कंपनी ने नए मॉडल को डीलरशिप्स तक डिस्पैच करना शुरु कर दिया है। शुरू हुई प्री-बुकिंग अगर आप भी यह कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही मौका है क्योंकि डीलरशिप्स ने इस कार के लिए टोकन अमाउंट लेना शुरू कर दिया है. इस कार की बुकिंग के लिए आपको 5,000 रुपये से 21,000 रुपये तक देने होंगे. कैंशलेशन की सूरत में यह अमाउंट रिफंड हो जाएगा. कितनी होगी कीमत ? इस कार तय कीमत की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. पर माना जा रहा है कि यह कार 5 लाख से 8.30 लाख रुपये के बीच हो सकती है. यानी यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक होगी. कलर और वेरिएंट्स ICN की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कार के लीक डॉक्युमेंट्स से जानकारी मिली है कि यह कार 4 ट्रिम और 12 वेरिएंट्स में आने वाली है. हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट अभी नहीं किया गया है. यह कार वाइट, ग्रे, ब्रॉन्ज, ऑरेंज, ब्लू और स्टोनहेंज कलर ऑप्शन में आने वाली है. टाटा की इस कार को मार्केट में कड़ी टक्कर मिलने वाली है. इस कार के बजट प्राइस को ध्यान में रखते हुए कंपनी कार को शानदार रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद कर रही है.

No comments:

Post a Comment