Tuesday, August 24, 2021

आ रही है Triumph की यह धांसू बाइक, इस दिन होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या होगा खास August 24, 2021 at 01:01AM

नई दिल्ली। (Triumph Motorcycles) भारत में अपनी 2021 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 31 अगस्त 2021 को लॉन्च करेगी। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इसे अपने वेबसाइट पर लिस्ट किया था, जहां बाइक के साथ Price Coming Soon लिखा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह बाइक पहले ही पेश हो चुकी है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे तीन कलर ऑप्शन्स में उतारेगी। इनमें रेड हॉपर, मैट स्टॉर्म ग्रे और रेड हॉपर शामिल होंगे। इसके अलावा माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये के आसपास होगी। 2021 Triumph Speed Twin के सस्पेंशन फीचर को अपडेट किया गया है। वहीं, इसके इंजन को हल्का ट्यून किया गया है। ग्राहकों को इसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे। इसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,250 आरपीएम पर 112 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 14.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इससे पहले ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने इस साल मई महीने में अपनी 2021 Triumph Bonneville Bobber को लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में इसकी 11,75,000 रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है, जो Euro 5 इमिशन रेगुलेशन को फॉलो करता है। इसमें पुरानी जेनरेशन Bobber Black जैसा नया ब्लैक्ड-आउट लुक दिया गया है। कंपनी की दावा है कि पहले के मुकाबले इसमें और भी ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा। नई Bonneville Bobber के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,200 सीसी का हाई टॉर्क, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 4,000 आरपीएम पर 106 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, यह बाइक 6,100 आरपीएम पर 77 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है। इसका इंजन वेट मल्टी-प्लेट टॉर्क असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

No comments:

Post a Comment