Tuesday, August 24, 2021

गुड न्यूज! Hyundai i20 N Line आई भारत, बुकिंग शुरू, जानें खास फीचर्स और संभावित कीमत August 23, 2021 at 11:01PM

नई दिल्ली।Hyundai i20 N Line India Price Features Bookoing: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Hyundai India ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 के स्पेशल वेरिएंट Hyundai i20 N Line से पर्दा उठा ही दिया। ज्यादा स्पोर्टी लुक और कई खास फीचर्स से लैस इस हैचबैक की झलक के साथ ही डिजाइन और इंटीरियर-एक्सटीरियर समेत सारी जानकारियां सामने आ गई है। साथ ही इसकी भारत में आधिकारिक रूप से बुकिंग भी शुरू हो गई है। जल्द ही ह्यूंदै आई20 एन लाइन भारत में लॉन्च हो जाएगी और इसकी प्राइस डिटेल्स भी सामने आ जाएगी। स्पोर्टी लुक वाली कार के दीवानों को Hyundai i20 N Line काफी पसंद आएगी। भारत में इसे 10 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है। ये भी पढ़ें- 3 वेरिएंट में उपलब्धआप अगर Hyundai i20 N Line खरीदने का मन बना रहे हैं तो 25,000 रुपये देकर बुक करा सकते हैं। इस कार को N6 iMT, N8 iMT और N8 DCT जैसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें N6 स्पोर्ट्ज वेरिएंट और, N8 स्टैंडर्ड i20 का ऐस्टा वेरिएंट है। अब ह्यूंदै आई20 के इस खास वेरिएंट के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें रेगुलर मॉडल की अपेक्षा एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जैसे कि ज्यादा सपोर्टी सस्पेंसन, एन लाइन एक्जॉस्ट यूनिट, स्पोर्टी डुअल टोन फ्रंट बंपर, रेड एसेंट के साथ नया फॉग लैंग, ज्यादा स्पोर्टी ग्रिल के साथ ही N Line लोगो। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारHyundai i20 N Line के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो रेगुलर मॉडल के ऑल ब्लैक केबिन की अपेक्षा रेड हाइलाइट्स और रेड एंबिएंट लाइटिंग देखने को मिल रही है, जो कि काफी आकर्षक है। इसमें रेड स्टीचिंग के साथ लेदरेट सीट और एन डिजाइन लोगो है। इसके साथ ही मेटल पेडल्स, एन ब्रैंडेड लेदर गियर नॉब और 3 स्पोक स्टीरियरिंग व्हील पेडल्स है। इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि एप्पल कार प्लै और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है। इसके साथ ही बोस साउंड सिस्टम के साथ 7 स्पीकर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, एयरबैग्स समेत अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन पावरफुल और आकर्षक रियर लुक Hyundai i20 N Line के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 118bhp की पावर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस हैचबैक कार में 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलते हैं। इसमें नई डिजाइन वाली 16 इंच की अलॉय व्हील्ज लगी है, जिसमें रेज फिनिश्ड फ्रंट ब्रेक क्लिपर्स लगे हैं और यह देखने में काफी आकर्षक है। इसके रियर में ज्यादा स्पोर्टी बंपर के साथ डिफ्यूजर और डुअल एक्जॉस्ट पाइप लगे हैं, जो कि देखने में शानदार है। रियर में एन लाइन की बड़ी सी बैजिंग और रेड कलर की छाप इस कार को काफी अलग और स्टाइलिश बनाती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment