Saturday, July 10, 2021

जून महीने में कौन है होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, पढ़ें टॉप-6 लिस्ट July 09, 2021 at 08:50PM

नई दिल्ली। होंडा कार्स () ने अपनी सभी गाड़ियों की जून महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। ऐसे में आज हम आपको होंडा की सभी 6 कारों की जून महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इन कारों की जून 2020 और मई 2021 में हुई बिक्री के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे के होंडा की जो कार आपको पसंद है उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Honda City 2,571 यूनिट्स 585 यूनिट्स 339 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda Amaze 1,487 यूनिट्स 139 यूनिट्स 970 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda WRV 466 यूनिट्स 658 यूनिट्स 29 फीसदी घटी बिक्री
Honda Jazz 243 यूनिट्स 0 यूनिट्स -
Honda Civic 0 यूनिट्स 14 यूनिट्स 100 फीसदी घटी बिक्री
Honda CR-V 0 यूनिट्स 2 यूनिट्स -
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Honda City 2,571 यूनिट्स 1,148 यूनिट्स 124 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda Amaze 1,487 यूनिट्स 478 यूनिट्स 211 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda WRV 466 यूनिट्स 192 यूनिट्स 143 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda Jazz 243 यूनिट्स 214 यूनिट्स 14
Honda Civic 0 यूनिट्स 0 यूनिट्स -
Honda CR-V 0 यूनिट्स 0 यूनिट्स -
जून 2021 में होंडा कार्स की कारों के कुल 4,767 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जून 2020 में कुल 1,398 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल के जून महीने की तुलना में कंपनी की कारों की बिक्री में 241 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, इस साल के मई महीने की तुलना में होंडा कार्स की बिक्री 135 फीसदी बढ़ी है। बता दें कि मई 2021 में होंडा के 2,032 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। Source: AutoPunditz

No comments:

Post a Comment