Friday, June 11, 2021

टीकाकरण के लिए जाने वाले दिल्ली एनसीआर के सभी 18 साल के निवासियों को Rapido देगा मुफ्त सवारी June 11, 2021 at 06:24AM

नई दिल्ली। बाइक टैक्सी प्लेटफॉर्म रैपिडो ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए अपना समर्थन जारी रखते हुए अपने #ridetovaccinate के दूसरे चरण की घोषणा की। कंपनी दिल्ली एनसीआर के सभी नागरिकों को नामित 18 अस्पतालों में से पास के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र तक की मुफ्त रैपिडो सवारी देगी। इस पहल का उद्देश्य दिल्ली एनसीआर में टीकाकरण के लिए योग्य सभी नागरिकों को एक सुरक्षित, किफायती और सुलभ आवागमन प्रदान करना है। केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से देश में टीकाकरण अभियान को बढ़ाने के लिए अलग-अलग उपायों की घोषणा किए जाने के साथ, रैपिडो 10 से 23 जून, 2021 तक दो सप्ताह के लिए मुफ्त सवारी की पेशकश करके अपना काम करेगा। रैपिडो के #ridetovaccinate अभियान के पहले चरण में अकेले दिल्ली एनसीआर में 31 मार्च से 11 अप्रैल, 2021 तक 10 लाख रुपए तक कीमत की 10,000 फ्री रैपिडो ऑटो राइड्स ऑफर किया गया। टीकाकरण कराने के लिए युवा आबादी की बारी के साथ, रैपिडो 18 नामित अस्पतालों में से किसी पर भी 30 रुपये तक की एक बार मिलने वाली छूट की पेशकश करने की योजना बना रहा है।
1 मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पटपड़गंज, नई दिल्ली
2 मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, शालीमार बाग, नई दिल्ली
3 मैक्स मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर, पंचशील पार्क, नई दिल्ली
4 मैक्स अस्पताल गुड़गांव, गुरुग्राम
5 मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, वैशाली, गाजियाबाद
6 मैक्स मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर, नोएडा
7 डॉ बीएल कपूर अस्पताल साइट 2, नई दिल्ली
8 प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली
9 फोर्टिस फ्लाईट लेफ्टिनेंट राजन ढल अस्पताल, वसंत कुंज, नई दिल्ली
10 फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग, नई दिल्ली
11 फोर्टिस सी-डॉक अस्पताल, चिराग एन्क्लेव, नई दिल्ली
12 फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, ओखला रोड, नई दिल्ली
13 फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुड़गांव
14 फोर्टिस अस्पताल, नोएडा
15 जग प्रवेश चंद्र अस्पताल, नई दिल्ली
16 मधुकर रेनबो चिल्ड्रन’स हॉस्पिटल, नई दिल्ली
17 इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, मथुरा रोड, नई दिल्ली
18 अपोलो अस्पताल, नोएडा

No comments:

Post a Comment