Sunday, May 23, 2021

Tata की इस कार मचाया धमाल, सबको पीछे छोड़ बनी इंडिया की नंबर 1 May 22, 2021 at 08:55PM

नई दिल्ली ने पिछले साल लॉन्च की थी। शुरू में इस इलेक्ट्रिक कार को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन कुछ वक्त बाद इस कार को लोगों ने काफी पसंद किया जिससे कार की सेल में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई। अब इस कार की सेल को लेकर नई रिपोर्ट सामने आई है। सबको पीछे छोड़ नंबर 1 बनी नेक्सॉन ईवी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने नेक्सॉन ईवी की 525 यूनिट्स अप्रैल 2021 में सेल की। टाटा के बाद दूसरे नंबर पर रही जिसकी मजह 156 यूनिट्स अप्रैल 2021 में बिकीं। 56 यूनिट्स के साथ टाटा टिगोर तीसरे नंबर पर रही। सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार इस इलेक्ट्रिक कार की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसकी कीमत है। दरअसल, Nexon EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये, जो 15.99 लाख रुपये तक जाती है। इस रेंज में किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार का न होना कंपनी की लिए एक बड़ी बढ़त है, जिसका असर इसकी बिक्री पर भी दिखाई देता है। Tata Nexon EV में परमानेंट मैगनेट AC मोटर दिया गया है। इसमें पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड और IP67 सर्टिफाइड है। यानी इसकी बैटरी वाटर और रेजिस्टेंट है। और भी आसान भाषा में कहें, तो इसकी बैटरी पर पानी और धूल दोनों का असर नहीं पड़ता है। Nexon EV में 30.2 kWh की बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी, एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार बिना रुके 312 किलोमीटर तक का सफर देती है। इसका नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इलेक्काट्ररि 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।

No comments:

Post a Comment