नई दिल्ली भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं। लेकिन मेनस्ट्रीम ई-स्कूटर्स की बात करें तो Chetak और iQube दो ही मॉडल आपके लिए उपलब्ध हैं। पेट्रोल स्कूटर्स की तुलना में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल अभी बहुत कम है। बात करें की सेल की तो इस स्कूटर ने अप्रैल में 464.44 फीसदी मंथ ऑन मंथ (MoM) सेल दर्ज की। मार्च में इस स्कूटर की 90 यूनिट्स बिकीं थी वहीं अप्रैल में यह आंकड़ा 508 यूनिट्स बिकीं। अब चेतक ने आइक्यूब को पीछे छोड़ दिया है इससे पहले आइक्यूब मार्च में 308 यूनिट सेल करके चेतक से आगे रहा। नया स्कूटर भारतीय बाजार में Urban और Premium जैसे दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 किलोमीटर तक का रेंज देता है। आसान भाषा में कहें, तो एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना रुके 95 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। हालांकि, इको मोड में इस स्कूटर में 85 किलोमीटर का रेंज मिलता है। इसमें रेट्रो लुक के साथ राउंड DRL दिए गए हैं। इसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जहां रियर टाइम में ग्राहकों को सारी जानकारी मिलती है। इसमें दो राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इनमें City और Sport शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.1 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 16 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। चार्जिंग की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक घंटे में 25 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। वहीं, फुल चार्ज होने में इसे 5 घंटे का समय लगता है।
No comments:
Post a Comment