Tuesday, May 25, 2021

Mercedes-Benz GLA और AMG GLA 35 भारत में लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक May 25, 2021 at 01:16AM

नई दिल्ली। ने अपनी नई जेनरेशन वाली GLA रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में स्टैंडर्ड GLA के साथ परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशन वाला AMG GLA 35 मॉडल शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 42.10 लाख रुपये है, जो 57.30 लाख रुपये तक जाती है।बता दें कि ये इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। कंपनी के मुताबिक GLA रेंज की कीमतों में 1 जुलाई 2021 से 1.5 लाख रुपये तक का इजाफा होगा। भारतीय बाजार में लोकल गाइडलाइन्स का पालन करते हुए नई की बिक्री शुरू हो गई है। ग्राहक इसे कंपनी के डिजीटल स्टोर्स पर भी खरीद सकते हैं। नई जेनरेशन वाली Mercedes-Benz GLA के रेगुलर और AMG वर्जन की CKD (कम्पलीट नॉक्ड-डाउन) रूट के जरिए भारतीय बाजार में बिक्री हो रही है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि AMG GLC 43 कूपे और AMG A 35 सेडान के बाद AMG GLA 35 4 Matic कंपनी की तीसरी ऐसी कार है, जिसकी असेंबलिंग भारत में हो रही है। भारतीय बाजार में स्टैंडर्ड GLA तीन वेरिएंट्स के साथ आती है। इसके,
  • GLA 200 वेरिएंट की कीमत 42.10 लाख रुपये,
  • GLA 220d वेरिएंट की कीमत 43.7 लाख रुपये,
  • GLA 220d 4Matic वेरिएंट की कीमत 46.7 लाख रुपये है।
AMG GLA 35 की एक्स-शोरूम कीमत 57.30 लाख रुपये है। नई GLA में A-Class Limousine से सोर्स किया पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसका 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका ऑयल बर्नर 2.0-लीटर इंजन 188 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल यूनिट 7-स्पीड DCT यूनिट से लैस है। वहीं, इसका डीजल इंजन 8-स्पीड G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट से लैस है। AMG GLA 35 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 302 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड DCT ऑटोमैटिक यूनिट से लैस है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

No comments:

Post a Comment