Thursday, May 20, 2021

कोरोना की दूसरी लहर के बीच KTM का बड़ा फैसला, सभी मोटरसाइकिलों की सर्विस और वारंटी 31 जुलाई तक बढ़ी May 19, 2021 at 10:03PM

नई दिल्ली। इंडिया () भारत में अपनी सभी मोटरसाइकिलों की सर्विस और वारंटी की अवधि को बढ़ाएगी। कंपनी ने यह फैसला कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन को देखते हुए किया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि सभी और प्रोडक्ट्स पर वारंटी बेनिफिट्स और मुफ्त सर्विस की अवधि 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ाई जाएगी। यहां ध्यान देना जरूरी है कि यह राहत उन ग्राहकों के लिए लागू होगा जिनकी वारंटी और फ्री सर्विसेज 31 मई, 2021 तक वैध थीं। महामारी की दूसरी लहर के बीच केवल KTM ही एक मात्र ऐसी कंपनी नहीं है, जिसने अपनी मोटरसाइकिलों की सर्विस और वारंटी की अवधि को बढ़ाया है। बल्कि, हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया (Honda 2Wheelers India) और यामाहा (Yamaha) जैसी दूसरी दोपहिया वाहन कंपनियों भी अपने दोपहिया वाहनों की सर्विस और वारंटी की अवधि को बढ़ाया है। इतना ही नहीं इन कंपनियों ने कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए खुल कर कोविड रिलीफ के लिए दान किया है। महंगी हो गईं KTM की ये मोटरसाइकिलें इससे पहले KTM ने पिछले महीने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने लाइनअप को महंगा कर दिया। कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों को 1,792 रुपये से लेकर 8,812 रुपये तक महंगा कर दिया।
KTM की मोटरसाइकिलों के नाम नई कीमतें पुरानी कीमतें कितना अंतर आया
KTM 125 Duke 1,60,319 रुपये 1,51,507 रुपये 8,812 रुपये
KTM 200 Duke 1,83,328 रुपये 1,81,526 रुपये 1,792 रुपये
KTM 250 Duke 2,21,632 रुपये 2,17,402 रुपये 4,230 रुपये
KTM 390 Duke 2,75,925 रुपये 2,70,554 रुपये 5,371 रुपये
KTM RC 125 1,70,214 रुपये 1,62,566 रुपये 7,648 रुपये
KTM RC 200 2,06,112 रुपये 2,04,096 रुपये 2,016 रुपये
KTM RC 390 2,65,897 रुपये 2,60,723 रुपये 5,174 रुपये
KTM 250 Adventure 2,54,483 रुपये 2,51,923 रुपये 2,560 रुपये
KTM 390 Adventure 3,16,601 रुपये 3,10,365 रुपये 6,236 रुपये

No comments:

Post a Comment