Thursday, May 20, 2021

कोरोना इफेक्ट: Honda ने बढ़ाई अपने दोपहिया वाहनों पर वारंटी और फ्री सर्विस की सीमा May 20, 2021 at 02:38AM

नई दिल्ली। () ने देशभर में अपने सभी डीलरशिप्स में 31 जुलाई, 2021 तक वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा की सीमा को बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी की तरफ से यह फैसला देशभर में कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए लिया गया है। कंपनी ने इस मामले में एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह फैसला ग्राहकों और कंपनी के सहयोगियों की सुरक्षा और बेहतरी को प्राथमिकता देने के लिए लिया गया है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि इस फैसले से उन ग्राहकों को फायदा होगा, जिनकी वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा 1 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। कंपनी की तरफ से वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा की सीमा को 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ाया गया है। दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के बीच होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ही एक मात्र ऐसी कंपनी नहीं है, जिसने अपने दोपहिया वाहनों की फ्री सर्विस और वारंटी की अवधि को बढ़ाया है। बल्कि, होंडा के अलावा हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया (Honda 2Wheelers India), KTM, टीवीएस मोटर कंपनी (TVS) और यामाहा (Yamaha) जैसी दूसरी दोपहिया वाहन कंपनियों भी अपने दोपहिया वाहनों की सर्विस और वारंटी की अवधि को बढ़ाया है। अप्रैल में कितनी बिक्री हुई? इससे पहले होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अप्रैल 2021 में कुल (घरेलू + निर्यात) 2,83,045 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, मार्च 2021 में होंडा टू-व्हीलर्स के कुल 4,11,037 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, मार्च 2021 के मुकाबले अप्रैल 2021 में कंपनी की कुल बिक्री में 31.1 फीसदी की महीना दर महीना गिरावट आई है। रिपोर्ट से यह साफ है कि कोरोना की दूसरी लहर का कंपनी की बिक्री पर भारी असर पड़ा है। हालांकि, इस दौरान कंपनी ने भारत से बाहर अपने दोपहिया वाहनों की जबरदस्त बिक्री की है।

No comments:

Post a Comment