Wednesday, April 14, 2021

Hero Destini को अब स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकेंगे ग्राहक, शामिल हुआ Hero Connect फीचर April 13, 2021 at 09:29PM

नई दिल्ली। () ने अपने Hero Destini में Hero Connect फीचर शामिल कर दिया है। ऐसे में जो ग्राहक इस सर्विस और Hero Connect एप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें इसके ऑनरोड प्राइस पर 4,999 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। Hero Connect एप में ग्राहकों को टॉपल अलर्ट, सभी ट्रिप की जानकारी, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, टो अलर्ट, जियो फेंस अलर्ट, हीरो लोकेट, स्पीड अलर्ट फीचर्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि Destini 125 के अलावा ग्राहकों को Xtreme 160R, Xpulse 200, Pleasure Plus और Pleasure Plus Platinum में Hero Connect फीचर मिलता है। इससे पहले Hero ने पिछले महीने (मार्च 2021) अपने Hero Destini स्कूटर का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च किया था। नई की भारतीय बाजार में 72,050 एक्स-शोरूम कीमत है। इसके प्लेटिनम एडिशन में नई डिजाइन के साथ कई बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सिग्नेचर LED गाइड लैंप, प्रीमियम बैजिंग, शीट मेटल बॉडी के साथ नया ब्लैक और क्रोम थीम दिया गया है, जो इसे अपीलिंग और फ्रेश लुक दे रहा है। Platinum Edition में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। यानी, इसमें 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7,000 आरपीएम पर 9 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें CVT ट्रांसमिशन दिया गया है। Hero Destini 125 के प्लेटिनम एडिशन में फ्रंट टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल क्वाइल स्प्रिंग हाईड्रॉलिक टाइप दिया गया है। Hero Destini 125 की लंबाई 1809 मिलीमीटर, चौड़ाई 729 मिलीमीटर, ऊंचाई 1154 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1245 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिलीमीटर है। इसमें 5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। Hero Destini 125 के ड्रम ब्रेक शीट मेटल व्हील वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 67,990 रुपये है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील VX वेरिएंट की कीमत 71,590 रुपये है। जबकि, Destini 125 के 100 Million Edition की कीमत 73,390 रुपये है।

No comments:

Post a Comment