Thursday, April 8, 2021

​Citroen C5 Aircross, Jeep Compass और Hyundai Tucson में कौन है आपके बजट में सबसे किफायती कार, पढ़ें प्राइस कम्पेरिजन April 08, 2021 at 03:52AM

नई दिल्ली। SUV हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 29.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 31.90 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे Feel और Shine जैसे दो वेरिएंट्स में उतारा है। ग्राहकों को इसमें 7 कॉम्बीनेशन मिलेंगे। इनमें 4 बॉडी कलर और 3 बाई-टोन रूफ ऑप्शन शामिल हैं। लॉन्च के बाद Citroen C5 Aircross का भारतीय बाजार में 2021 और 2021 से सीधा और कड़ा मुकाबला है। ऐसे में आज हम आपको इन तीनों ही एसयूवी गाड़ियों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Citroen C5 Aircross Vs Jeep Compass Vs Hyundai Tucson: शुरुआती कीमत
Citroen C5 AircrossFeel (सिंगल टोन) Jeep Compassलिमिटेड 4x4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन डीजल Hyundai TucsonGL (O) 2WD (व्हील ड्राइव)डीजल
29.90 लाख रुपये 26.29 लाख रुपये 24.60 लाख रुपये
Citroen C5 Aircross Vs Jeep Compass Vs Hyundai Tucson: मिड वेरिएंट की कीमत
Citroen C5 AircrossFeel (बाई टोन) Jeep Compass Hyundai TucsonGLS 2WD (व्हील ड्राइव) डीजल
30.40 लाख रुपये - 25.86 लाख रुपये
Citroen C5 Aircross Vs Jeep Compass Vs Hyundai Tucson: टॉप एंड वेरिएंट की कीमत
Citroen C5 AircrossShine (सिंगल और बाई-टोन) Jeep CompassModel S 4x4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन डीजल Hyundai TucsonGLS 4WD (व्हील ड्राइव) डीजल
31.90 लाख रुपये 28.29 लाख रुपये 27.33 लाख रुपये
यहां जानकारी के लिए बता दें कि Citroen ने अपनी C5 Aircross को केवल डीजल मॉडल में ही उतारा है। इसमें 2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 175 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया गया है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है।

No comments:

Post a Comment