Thursday, April 8, 2021

​2021 BMW 6 Series GT भारत में लॉन्च, 6.5 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार April 08, 2021 at 12:50AM

नई दिल्ली। 2021 भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 77.90 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स में उतारा है। इनमें 630i M Sport, 620d Luxury Line और 630d M Sport शामिल हैं। बता दें कि नई 6 Series Gran Tourer फेसलिफ्ट ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में एंट्री की थी। यह कार कूपे-स्टाइल डिजाइन में आती है। मौजूदा 5 सीरीज के मुकाबले यह ज्यादा लंबी है। इसके अलावा इसमें ज्यादा जगह और आरामदायक यात्रा का अहसास मिलता है। नई 6 Series Gran Turismo भारतीय बाजार में तीन इंजन में आती है। इनमें दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन शामिल है। इसमें ग्राहकों को 2.0-लीटर डीजल, 3.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। यह कार 5,000 आरपीएम पर 255 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,550 से 4,400 आरपीएम पर 400 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। रफ्तार के मामले में यह कार बेमिसाल है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 6.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। यह कार दो डिजाइन ट्रिम्स में आती है। इनमें Luxury Line और M Sport शामिल गैं। इसके फ्रंट में अपडेटेड किडनी ग्रिल, रीस्टाइल हेडलाइट्स और रिवाइज्ड बंपर्स दिए गए। इसके रियर सेक्शन में नई टेललाइट्स और पहले जैसा नॉच ब्लैक डिजाइन दिया गया है। इसमें नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें LED अडाप्टिव हेडलाइट बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। हालांकि, ग्राहकों को इसमें लेजरलाइट हेडलैंप्स का भी विकल्प मिलता है। इसमें बड़ा दो-पार्ट का पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इसमें नया 12.3-इंच का टचस्क्रीन के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है। दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें, तो इसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंबीएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment