Saturday, April 24, 2021

Citroen C5 Aircross एसयूवी की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, जानें क्या है इसमें खास April 24, 2021 at 08:32PM

नई दिल्ली। Citroen India ने भारत में अपनी नई एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक डीलरशिप La Maison से इसकी डिलीवरी शुरू की। बता दें कि भारत में इसकी बिक्री कम्पलीट नॉक्ड डाउन (CKD) किट के जरिए हो रही है। इसकी असेंबलिंग Citroen के तमिलनाडु प्लांट में हो रही है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स के साथ उतारा है। इनमें Feel और Shine शामिल हैं। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 29.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 31.90 लाख रुपये तक जाती है। Citroen India की तरफ से बताया गया है कि अब तक Citroen C5 Aircross एसयूवी को 1000 बुकिंग मिल चुकी है। भारत में यह एसयूवी 7 कॉम्बीनेशन में लॉन्च हुई है। इनमें 4 बॉडी कलर और 3 बाई-टोन रूफ ऑप्शन शामिल हैं। बेहतरीन राइडिंग अनुभव के लिए इसमें कई ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। Citroen C5 Aircross एसयूवी में पावर के लिए 2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 175 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने केवल इसका डीजल मॉडल उतारा है। इसके अलावा इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है। Citroen C5 Aircross में 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। डिजाइन की बात करें तो C5 Aircross में बोल्ड और अग्रेसिव लुक दिया गया है। इसमें Citroen सिग्नेचर ग्रिल के साथ मैट ब्लैक फिनिश और क्रोम पर ब्रांड की फिनिश दी गई है। इसके रियर में रग्ड बंपर और रैपअराउंड टेल लाइट्स दिए गए हैं, जिसमें सिग्नेचर एलईडी ट्रिटमेट की गई है। भारतीय बाजार में इसका 2021 Hyundai Tucson, Kia Seltos, 2021 MG Hector, 2021 Jeep Compass, और Volkswagen Tiguan AllSpace से कड़ा और सीधा मुकाबला है।

No comments:

Post a Comment