Wednesday, March 10, 2021

Volvo XC40 Recharge से उठा पर्दा, 418 km की रेंज के साथ मिलेंगे से धांसू फीचर्स March 10, 2021 at 04:19AM

Volvo Car India ने भारत में आधिकारिक रुप से अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले साल लॉन्च किया था। चीन अधिकृत स्वीडिश कार निर्माता की यह फुली इलेक्ट्रिक कार है। भारतीय बाजार में लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में XC40 नई कार है। इस सेगमेंट में XC40 का भारत में Mercedes-Benz EQC और जल्द लॉन्च होने वाली Jaguar I-Pace से कड़ा मुकाबला होगा। नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की प्री-बुकिंग जून 2021 से शुरू होगी। जबकि, इसकी डिलीवरी अक्तूबर 2021 से शुरू होगी। नई Volvo XC40 Recharge को कंपनी बेल्जियम में अपने प्रोडक्शन प्लांट में बनाएगी। भारत में इसका कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) मॉडल के जरिए बिक्री होगी। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी में डुअल-मोटर पावरट्रेन दिया जाएगा। इसका 150 kW का इलेक्ट्रिक मोटर 402 bhp की मैक्सिमम पावर और 660 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। कार के इलेक्ट्रिक मोटर्स को पावर देने के लिए इसमें 78 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रेंज की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज पर करीब 418 किलोमीटर का रेंज देगी। आसान भाषा में समझें तो यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 418 किलोमीटर तक का सफर देगी। इस कार में ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प मिलेगा, जिसकी मदद से इस इलेक्ट्रिक कार को 40 मिनट के अंदर 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी के मुताबिक रेंज और चार्जिंग टाइम अलग-अलग कंडीशन पर बदल सकते हैं। हालांकि, ये बदलाव बहुत ही कम होंगे। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी में इनबिल्ट गूगल असिस्टेंट फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से आप वॉयस कमांड के जरिए कई फीचर्स को एक्सेस कर सकेंगे। इस कार में आग गूगल प्ले पर एप्स को एक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा शानदार म्यूजिकअनुभव के लिए इसमें प्रीमियम Harmon Kardon साइंड सिस्टम मिलेगा।

No comments:

Post a Comment