Monday, March 22, 2021

नए अवतार में लॉन्च हुई RE Interceptor INT 650 और Continental GT 650, देखें कीमत March 22, 2021 at 07:34AM

नई दिल्ली।Royal Enfield ने अपनी दो 650cc सेगमेंट की दो धांसू बाइक Interceptor INT 650 Twin और Continental GT 650 Twin को नए अवतार में लॉन्च किया है। रॉयल एनफील्ड ने इन दोनों बाइक के 2021 मॉडल से पर्दा उठा दिया है, जो कि 5 नए कलर ऑप्शंस में हैं। Interceptor 650 के सिंगल टोन कलर वेरिएंट को भारत में 2.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इसके डुअल कलर टोन ऑप्शन की कीमत 2.83 लाख रुपये है। इस बाइक के Chrome Mark 2 वेरिएंट की कीमत 2.97 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- RE Continental GT 650 के सिंगल टोन वेरिएंट की कीमत 2.91 लाख रुपये, डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 2.99 लाख रुपये और chrome Mister Clean वेरिएंट की कीमत 3.13 लाख रुपये है। ये सभी एक्स-शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- देखें खास बदलावकंपनी ने इन दोनों बाइक्स के कस्टमाइजेशन के ऑप्शन भी दिए हैं, जिससे आप अपनी फेवरेट बाइक को मनचाहा लुक दे सकते हैं। Make it Yours (MiY) ऑप्शन में आप सीट, टूरिंग मिरर, फ्लाईस्क्रीन, संप गार्ड समेत कई अन्य पार्ट्स को आप कस्टमाइज कर सकते हैं, जिससे लुक और स्टाइल के साथ ही बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस पा सकते हैं। हालांकि, जैसा अनुमान लगाया जा रहा था कि इन दोनों बाइक्स के अपग्रेडेड यानी 2021 मॉडल में ट्रिपर नेविगेशन दिया जाएगा, वैसा हुआ नहीं। कंपनी ने इस दोनों धांसू बाइक्स में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। ये भी पढ़ें- कौन-कौन से नए कलर में? Royal Enfield Interceptor 650 को Canyon Red और Ventura Blue जैसे दो स्टैंडर्ड सिंगल टोन कलर के साथ ही Downtown Drag और Sunset Strip जैसे दो कस्टम डुअल कलर टोन के साथ भी लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इस बाइक को chrome Mark 2 के अपडेटेड वर्जन में भी लॉन्च किया गया है। Interceptor 650 पहले ही अपेक्षा अब भी Orange Crush और Baker Express कलर्स में उपलब्ध है, ऐसे में खरीदने वालों के पास अब काफी सारे कलर ऑप्शंस उपलब्ध हैं। ये भी पढ़ें- Royal Enfield Continental GT 650 2021 को Dux Deluxe और Ventura Storm जैसे सिंगल कलर टोन के साथ ही क्रोम वेरिएंट में Mister Clean के अपडेटेड वर्जन में पेश किया गया है। बाकी सिंगल टोन कलर ऑप्शन में Rocker Red और British Racing Green भी है, जिसे देखकर आपको अच्छा लगेगा। कंपनी ने Interceptor 650 के सिंगल टोन कलर वेरिएंट में रिम्स और मडगार्ड को भी ब्लैक कलर में पेश किया है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment