Monday, March 22, 2021

Maruti Suzuki की 15 कारों में किसे सबसे ज्यादा पसंद कर रहे ग्राहक, पढ़ें फरवरी महीने की पूरी लिस्ट March 22, 2021 at 04:12AM

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सभी गाड़ियों की फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको मारुति की सभी 15 कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Nexa की कारें भी शामिल हैं। हम आपको इन कारों की फरवरी 2020 और जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप यह जान सकें कि पिछले साल और जनवरी 2021 की तुलना में इन कारों को इस साल फरवरी महीने में कितना पसंद किया गया। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर मारुति की कारें फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Swift 20,264 18,696 8 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Maruti Suzuki Baleno 20,070 16,585 21 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Maruti Suzuki Wagon R 18,728 18,235 3 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Maruti Suzuki Alto 16,919 17,921 6 फीसदी घटी बिक्री
5 Maruti Suzuki Dzire 11,901 7,296 63 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 Maruti Suzuki Eeco 11,891 11,227 6 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 Maruti Suzuki Vitara Brezza 11,585 6,866 69 फीसदी बढ़ी बिक्री
8 Maruti Suzuki Ertiga 9,774 11,782 17 फीसदी घटी बिक्री
9 Maruti Suzuki S-Presso 7,040 9,578 26 फीसदी घटी बिक्री
10 Maruti Suzuki Celerio 6,214 6,104 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
11 Maruti Suzuki Ignis 3,340 2,912 15 फीसदी बढ़ी बिक्री
12 Maruti Suzuki XL6 3,020 3,886 22 फीसदी घटी बिक्री
13 Maruti Suzuki S-Cross 2,505 0 -
14 Maruti Suzuki Ciaz 1,510 2,544 41 फीसदी घटी बिक्री
15 Maruti Suzuki Gypsy 0 70 100 फीसदी घटी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर मारुति की कारें फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti SuzukiSwift 20,264 17,180 18 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Maruti SuzukiBaleno 20,070 16,648 21 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Maruti Suzuki Wagon R 18,728 17,165 9 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Maruti Suzuki Alto 16,919 18,260 7 फीसदी घटी बिक्री
5 Maruti Suzuki Dzire 11,901 15,125 21 फीसदी घटी बिक्री
6 Maruti Suzuki Eeco 11,891 11,680 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 Maruti Suzuki Vitara Brezza 11,585 10,623 9 फीसदी बढ़ी बिक्री
8 Maruti Suzuki Ertiga 9,774 9,565 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
9 Maruti Suzuki S-Presso 7,040 6,893 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
10 Maruti Suzuki Celerio 6,214 6,963 11 फीसदी घटी बिक्री
11 Maruti Suzuki Ignis 3,340 3,584 13 फीसदी घटी बिक्री
12 Maruti Suzuki XL6 3,020 3,119 3 फीसदी घटी बिक्री
13 Maruti Suzuki S-Cross 2,505 580 332 फीसदी बढ़ी बिक्री
14 Maruti Suzuki Ciaz 1,510 1,347 12 फीसदी बढ़ी बिक्री
15 Maruti Suzuki Gypsy 0 0 -
फरवरी 2021 में मारुति सुजुकी की कारों के कुल 1,44,761 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, फरवरी 2020 में कुल 1,33,702 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल के फरवरी महीने की तुलना में कंपनी की कारों की बिक्री में 8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, जनवरी महीने की तुलना में मारुति सुजुकी की बिक्री में 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बता दें कि जनवरी 2021 में मारुति की 1,39,002 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।

No comments:

Post a Comment