Tuesday, March 23, 2021

Jaguar ने भारत में लॉन्च की 1.05 करोड़ रुपये की नई इलेक्ट्रिक कार, खूबियां सुन कर उड़ जाएंगे होश March 22, 2021 at 11:24PM

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की पहली फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी (बेस S ट्रिम) शुरुआती कीमत 1.05 करोड़ रुपये है, जो इसके SE ट्रिम पर 1.08 करोड़ रुपये तक जाती है। कंपनी की तरफ से इस पर 8 साल/1.60 लाख किलोमीटर की बैटरी वारंटी दी जा रही है। वहीं, ग्राहकों को इस पर 5 साल का सर्विस पैकेज, 5 साल का रोडसाइड असिस्टेंस और 7.4 किलोवाट का एसी वॉल बॉक्स चार्जर मिलेगा। कंपनी का लक्ष्य है कि वह 2025 तक पूरी तरफ से इलेक्ट्रिक लाइन में कनवर्ट हो जाए। लॉन्च के बाद अब Jaguar I-Pace इलेक्ट्रिक एसयूवी का भारत में Mercedes-Benz EQC और आने वाली Tesla Model X से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। Jaguar ने अपनी I-Pace इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में तीन ट्रिम्स में लॉन्च किया है। इसकी पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसका मोटर 394 bhp की मैक्सिमम पावर और 696 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। रफ्तार की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक कार महज 4.8 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर लेती है। इसमें ग्राहकों को 200 मील प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसके कार के फ्लोर में बैटरी दी गई है, जिससे लोवर सेंटर ऑफ ग्रेविटी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के सभी वेरिएंट्स में ऑल-व्हील ड्राइव बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा। Jaguar का दावा है कि I-Pace इलेक्ट्रिक एसयूवी फुल सिंगल चार्ज पर 470 किलोमीटर का रेंज देगी। यानी, एक बार चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक कार बिना रुके 470 किलोमीटर तक का सफर देगी। I-Pace इलेक्ट्रिक एसयूवी में मैट्रिक्स LED हेडलैंप्स, LED टेललाइट्स पर सिग्नेचर पैटर्न, बड़े 19 इंच के अलॉय व्हील्स सभी वैरिएंट्स में मिलेंगे। इसमें 230 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3D सराउंड कैमरा, एडाप्टिव क्रूजर कंट्रोल, रोलबैक प्रोटेक्शन दिया है।

No comments:

Post a Comment