Tuesday, March 23, 2021

कौन है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 'कॉम्पैक्ट हैचबैक', पढ़ें फरवरी महीने की टॉप-12 लिस्ट March 22, 2021 at 10:00PM

नई दिल्ली। कॉम्पैक्ट हैचबैक गाड़ियों की फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। आज हम आपको इस सेगमेंट में आने वाली सभी 12 गाड़ियों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि इन कॉम्पैक्ट हैचबैक गाड़ियों की फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी। ताकी, आप यह खुद तय कर सकें कि जो कॉम्पैक्ट हैचबैक आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक कॉम्पैक्ट हैचबैक गाड़ियों के नाम फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Swift 20,264 यूनिट्स 18,696 यूनिट्स 8 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Maruti Suzuki Wagon R 18,728 यूनिट्स 18,235 यूनिट्स 3 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Hyundai i10 Grand 10,270 यूनिट्स 10,407 यूनिट्स 1 फीसदी घटी बिक्री
4 Tata Tiago 6787 यूनिट्स 3921 यूनिट्स 73 फीसदी बढ़ी बिक्री
5 Maruti Suzuki Celerio 6214 यूनिट्स 6104 यूनिट्स 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 Maruti Nexa Ignis 3340 यूनिट्स 2912 यूनिट्स 15 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 Hyundai Santro 2128 यूनिट्स 4200 यूनिट्स 49 फीसदी घटी बिक्री
8 Ford Figo 119 यूनिट्स 1003 यूनिट्स 88 फीसदी घटी बिक्री
9 Datsun Go 29 यूनिट्स 98 यूनिट्स 70 फीसदी घटी बिक्री
10 Mahindra KUV100 4 यूनिट्स 108 यूनिट्स 96 फीसदी घटी बिक्री
11 Nissan Micra - 38 यूनिट्स -
12 Tata Bolt - 43 यूनिट्स -
फरवरी 2021 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट हैचबैक रही। वहीं, इस महीने Maruti Suzuki की Wagon R दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट हैचबैक रही। जबकि, तीसरे नंबर पर Hyundai की i10 Grand रही। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट हैचबैक में Maruti Suzuki की 4 गाड़ियां शामिल हैं। वहीं, इस लिस्ट में Hyundai की 2 गाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। जबकि, टॉप-10 लिस्ट में Tata, Mahindra, Ford और Datsun की 1-1 गाड़ियां शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment