Wednesday, February 17, 2021

Maruti Suzuki की किन कारों को पसंद कर रहे भारतीय ग्राहक, पढ़ें जनवरी महीने की टॉप-15 लिस्ट February 16, 2021 at 11:25PM

अगर आप मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कार खरीदना चाहते हैं, तो आपको यह जरूर पता लगाना चाहिए कि मारुति की किस कार को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको मारुति की सभी कारों की जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ यह भी जानेंगे कि पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इस जनवरी महीने में मारुति की किस कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर मारुति की कारें जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Alto 18,260 18,914 3 फीसदी घटी बिक्री
2 Maruti SuzukiSwift 17,180 19,981 14 फीसदी घटी बिक्री
3 Maruti SuzukiWagon R 17,165 15,232 13 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Maruti SuzukiBaleno 16,648 20,485 19 फीसदी घटी बिक्री
5 Maruti SuzukiDzire 15,125 22,406 32 फीसदी घटी बिक्री
6 Maruti SuzukiEeco 11,680 12,324 5 फीसदी घटी बिक्री
7 Maruti SuzukiVitara Brezza 10,623 10,134 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
8 Maruti SuzukiErtiga 9,565 4,997 91 फीसदी बढ़ी बिक्री
9 Maruti SuzukiCelerio 6,963 6,236 12 फीसदी बढ़ी बिक्री
10 Maruti SuzukiS-Presso 6,893 6,971 1 फीसदी घटी बिक्री
11 Maruti SuzukiIgnis 3,854 0 -
12 Maruti SuzukiXL6 3,119 305 305 फीसदी बढ़ी बिक्री
13 Maruti SuzukiCiaz 1,347 835 61 फीसदी बढ़ी बिक्री
14 Maruti SuzukiS-Cross 580 558 4 फीसदी बढ़ी बिक्री
15 Maruti SuzukiGypsy 0 1 -
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर मारुति की कारें जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Alto 18,260 18,140 1 फीसदी घटी बिक्री
2 Swift 17,180 18,131 5 फीसदी घटी बिक्री
3 Wagon R 17,165 17,684 3 फीसदी घटी बिक्री
4 Baleno 16,648 18,030 8 फीसदी घटी बिक्री
5 Dzire 15,125 13,868 9 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 Eeco 11,680 11,215 4 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 Vitara Brezza 10,623 12,251 13 फीसदी घटी बिक्री
8 Ertiga 9,565 9,177 4 फीसदी बढ़ी बिक्री
9 Celerio 6,963 6,660 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
10 S-Presso 6,893 6,787 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
11 Ignis 3,854 3,268 18 फीसदी बढ़ी बिक्री
12 XL6 3,119 3,088 1 फीसदी बढ़ी बिक्री
13 Ciaz 1,347 1,270 6 फीसदी बढ़ी बिक्री
14 S-Cross 580 1,185 51 फीसदी घटी बिक्री
15 Gypsy 0 0 -
जनवरी 2021 में मारुति सुजुकी की कारों के कुल 1,39,002 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में कुल 1,39,844 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में कंपनी की कारों की बिक्री में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, दिसंबर महीने की तुलना में मारुति सुजुकी की बिक्री में 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि दिसंबर 2020 में मारुति की 1,40,754 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।

No comments:

Post a Comment