Wednesday, February 17, 2021

ये हैं Bajaj की 4 सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें, कीमत 47654 रुपये से शुरू February 17, 2021 at 01:58AM

अगर आप बजाज (Bajaj) की नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपकी बड़ी मदद कर सकती है। आज हम आपको बजाज (Bajaj) की चार सबसे सस्ती मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Bajaj CT100, Bajaj CT110, Bajaj Platina 100 और Bajaj Platina 110 H-Gear शामिल हैं। हम आपको इन बाइक्स की कीमतों और परफॉर्मेंस के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...

Bajaj CT100, Bajaj CT110, Bajaj Platina 100 और Bajaj Platina 110 H-Gear ये सभी बजट सेगमेंट में आने वाली बाइक्स हैं।


ये हैं Bajaj की 4 सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें, कीमत 47654 रुपये से शुरू

अगर आप बजाज (Bajaj) की नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपकी बड़ी मदद कर सकती है। आज हम आपको बजाज (Bajaj) की चार सबसे सस्ती मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Bajaj CT100, Bajaj CT110, Bajaj Platina 100 और Bajaj Platina 110 H-Gear शामिल हैं। हम आपको इन बाइक्स की कीमतों और परफॉर्मेंस के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...



Bajaj CT100
Bajaj CT100

Bajaj CT100 में बीएस6 कम्पलायंट 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसमें लगा इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। CT100 का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके सभी गियर नीचे की तरफ लगते हैं।

कीमत- Bajaj CT100 के अलॉय व्हील KS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 47,654 रुपये है।



Bajaj CT110
Bajaj CT110

Bajaj CT110 में बीएस6 कम्पलायंट 115.45 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसमें लगा इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। CT100 का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके सभी गियर नीचे की तरफ लगते हैं।

कीमत- Bajaj CT110 ES ALLOY की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 54,138 रुपये है।



Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100 में 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है। Platina 110 H-Gear का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

कीमत- Bajaj Platina 100 के ES DRUM वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59,859 रुपये है। वहीं, इसके 100 ES DISC वेरिएंट की कीमत 63,578 रुपये है। जबकि, इसके 100 KS वेरिएंट की कीमत 52,915 रुपये है।



Bajaj Platina 110 H-Gear
Bajaj Platina 110 H-Gear

Bajaj Platina 110 H-Gear में 115 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 PS की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का टॉर्क पैदा करता है। Platina 110 H-Gear का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

कीमत- Bajaj Platina 110 H-Gear के डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 64,301 रुपये है।




No comments:

Post a Comment